19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव शृंखला को राजद ने बतायी नौटंकी

लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर किया प्रहार पटना : जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित रविवार को आयोजित होने वाली मानव शृंखला को राजद ने नौटंकी बताया है. इस संबंध में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट कर इसका विरोध किया है.साथ ही इसे […]

  • लालू-राबड़ी और तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर सरकार पर किया प्रहार

पटना : जल-जीवन-हरियाली अभियान सहित रविवार को आयोजित होने वाली मानव शृंखला को राजद ने नौटंकी बताया है. इस संबंध में राजद प्रमुख लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने शनिवार को ट्वीट कर इसका विरोध किया है.साथ ही इसे गरीबों के पैसे का दुरुपयोग बताया है. लालू प्रसाद ने अपनी ट्वीट में लिखा है, ‘जल, जीवन, हरियाली’ की नौटंकी करने वाले पहले यह बतावें किसके संरक्षण में विगत 15 वर्ष में बिहार के कुआं, आहर, नहर, पइन, पोखर व तालाबों काे अतिक्रमण कर बर्बाद किया गया? जंगलों को किसने कटवाया? तटबंध का पैसा कौन चूहा खाया?‬ ‪

कथित पौधारोपण का करोड़ों का बजट कौन भूत लूटा? इनका दोषी कौन? इस संबंध में राबड़ी देवी ने ट्वीट किया है, ‘सीएम नीतीश कुमार ने शराबबंदी पर शृंखला की थी हमने समर्थन भी किया था, लेकिन क्या उससे शराब बंद हुई? नहीं ना?‬ ‪बाल विवाह और दहेज के खिलाफ भी करोड़ों खर्च कर मानव शृंखला बनायी? क्या हुआ? अब सीएम ने इनका जिक्र करना भी छोड़ दिया है.
अब एक और शृंखला की नौटंकी? क्यों गरीबों का हक खा रहे हैं?‬’वहीं, तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा है, पिछले वर्ष दो बार बिहार में आयी बाढ़ और जलजमाव में लोग त्राहिमाम कर रहे थे. राहत के लिए एक हेलीकॉप्टर तक सरकार के पास नहीं था, लेकिन अब 15 हेलीकॉप्टरों में मुंबई से फोटोग्राफर बुलाये जा रहे हैं.
सिपाही परीक्षा रद्द की गयी, युवाओं को रोजगार नहीं, शिक्षकों को वेतन नहीं, नियोजित कर्मियों को उचित मानदेय नहीं, लेकिन मानव शृंखला की नौटंकी पर गरीब राज्य का पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है.’
राजद नेताओं ने जताया विरोध
वहीं, मानव शृंखला का राजद नेताओं ने विरोध किया है. पार्टी के प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव उपेंद्र चंद्रवंशी और प्रदेश सचिव सरदार रंजीत सिंह ने मानव शृंखला में खर्च होने वाले पैसे को फिजूलखर्ची बताया है.
युवा राजद के प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा है कि वर्तमान में जल-जीवन-हरियाली से बड़ा बिहार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार,अपराध सबसे बड़ी कुरीतियां हैं. इसलिए राजद ने मानव शृंखला का बहिष्कार किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें