पटना :बिहारमें कुहासे के कारण ट्रेनाें की लेटलतीफी जारी है. मंगलवार को भी जंक्शन आने वाली दर्जनों ट्रेनें विलंब से पहुंची. दिल्ली ही नहीं, बल्कि मुंबई, बेंगलुरू, कोटा, पंजाब, राजस्थान आदि जगहों से पटना जंक्शन आने वाली ट्रेनें दो से छह घंटे की देरी से पहुंचीं. इससे सफर कर रहे यात्रियों के साथ-साथ स्टेशन पर बैठे यात्री परेशान हुए. खासकर, पटना से भागलपुर, हावड़ा और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर जाने वाली ट्रेनों के यात्री ज्यादा परेशान हुए.
विलंब से पहुंचने वाली ट्रेनें
राजधानी एक्सप्रेस 2:35 घंटे
संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 3:45 घंटे
श्रमजीवी एक्सप्रेस 2:10 घंटे
विक्रमशिला एक्सप्रेस 1:45 घंटे
मगध एक्सप्रेस 6:00 घंटे
ब्रह्मपुत्रा मेल 5:15 घंटे
संघमित्रा एक्सप्रेस 2:40 घंटे
डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 1:30 घंटे
बिकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस 1:20 घंटे
भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 6:10 घंटे
त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस 5:00 घंटे
मुंबई-रक्सौल एक्सप्रेस 2:00 घंटे
इंदौर-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 3:10 घंटे
चंडीगढ़-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 2:30 घंटे
कोटा-पटना एक्सप्रेस 6:00 घंटे
साउथ बिहार एक्सप्रेस 3:00 घंटे
हावड़ा-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस 1:20 घंटे