पटना : राज्य में कंपनसेटरी एफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी कैंपा फंड के 140 करोड़ रुपये से करीब दो करोड़ पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही सभी 38 जिलों में वन्य प्राणी आश्रयणी विकसित करने, ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने और मिट्टी को उर्वर बनाने सहित अन्य योजनाओं पर काम किया जायेगा.
Advertisement
पेड़ों की कमाई से लगेंगे दो करोड़ पौधे
पटना : राज्य में कंपनसेटरी एफॉरेस्टेशन फंड मैनेजमेंट एंड प्लानिंग अथॉरिटी कैंपा फंड के 140 करोड़ रुपये से करीब दो करोड़ पौधे लगाये जायेंगे. साथ ही सभी 38 जिलों में वन्य प्राणी आश्रयणी विकसित करने, ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने और मिट्टी को उर्वर बनाने सहित अन्य योजनाओं पर काम किया जायेगा. इस संबंध में पर्यावरण, […]
इस संबंध में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने योजनाएं तैयार की हैं. उन योजनाओं को केंद्र और राज्य की समितियों से मंजूरी मिल चुकी है. अब इसे राज्य कैबिनेट की मंजूरी का इंतजार है.
ये योजनाएं राज्य में चल रही जल -जीवन – हरियाली अभियान के अतिरक्त हैं. सूत्रों का कहना है कि वन भूमि के अन्य कार्यों में उपयोग की एवज में पिछले 12 वर्षों से केंद्र के कैंपा फंड में विभिन्न राज्यों की उपभोक्ता एजेंसियों द्वारा 47,436 करोड़ रुपये जमा थे. इसमें से बिहार के हिस्से के 522.95 करोड़ रुपये पिछले दिनों मिले थे.
पहले चरण में इसमें करीब 140 करोड़ रुपये का उपयोग राज्य में वनों और वन्य प्राणी आश्रयणियों के विकास संबंधी विभिन्न योजनाओं के लिए किया जायेगा.
नदी तट पर भी लगाये जायेंगे पौधे, होगा मिट्टी संरक्षण
सूत्रों का कहना है कि वन क्षेत्रों के अलावा नदी तटों को भी पौधारोपण के लिए चिह्नित किया गया है. इसका मकसद नदियों के कटाव से मिट्टी का संरक्षण करना है.
योजना के तहत ग्राउंड वाटर लेवल बढ़ाने की योजना पर भी काम किया जायेगावन क्षेत्रों में तालाब बनाकर जल संरक्षण किया जायेगा. यह तालाब वन्य प्राणियों के भी इस्तेमाल में आ सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement