पटना : लोजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सदस्यता अभियान व पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को होने वाली रैली को लेकर युवा लोजपा के जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह व पार्टी के प्रदेश महासचिव डॉ शहनवाज अहमद कैफी मौजूद थे. प्रिंस राज ने कहा कि लोजपा सुप्रीमो का सपना है कि मैं उस घर में दिया जलाऊंगा, जहां सदियों से अंधेरा है, आज सपना साकार हो रहा है.
Advertisement
हर पंचायत में कम-से-कम 100 सदस्य बनायेगी लोजपा
पटना : लोजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को सदस्यता अभियान व पटना के गांधी मैदान में 14 अप्रैल को होने वाली रैली को लेकर युवा लोजपा के जिला अध्यक्षों व प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद प्रिंस राज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह व पार्टी के […]
युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद चंदन सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष सभी पंचायतों में कम-से-कम 100 सदस्य बनायेंगे और विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जायेंगे. वहीं, प्रदेश पदाधिकारियों को सदस्यता अभियान का जिला प्रभारी भी बनाया गया है.
गांधी मैदान में 14 अप्रैल को होनेवाली रैली को सफल बनाना है. इसके लिए राज्य भर में तैयारी करने के लिए पदाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया. बैठक में पार्टी के मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार कल्लू, प्रधान महासचिव डॉ राकेश सिंह, उपाध्यक्ष विनय कुमार उर्फ गुड्डु साह, चंदन सिंह व नाथ आर्य उर्फ मिंटू सहित अन्य लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement