12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

683 को नोटिस, इस माह तक हटेगा अतिक्रमण

पटना : जिले में मौजूद तालाब, पोखर, पइन व आहर की खोज-खबर लेना प्रशासन ने शुरू कर दिया है. अब तक 1108 तालाबों पर अतिक्रमण मिला है. कहीं पर कुछ एरिया को घेरकर पक्के निर्माण कर लिये गये हैं, तो कहीं पर बांस-बल्ली लगाकर गौशाला बनाया गया है. कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर तालाब की […]

पटना : जिले में मौजूद तालाब, पोखर, पइन व आहर की खोज-खबर लेना प्रशासन ने शुरू कर दिया है. अब तक 1108 तालाबों पर अतिक्रमण मिला है. कहीं पर कुछ एरिया को घेरकर पक्के निर्माण कर लिये गये हैं, तो कहीं पर बांस-बल्ली लगाकर गौशाला बनाया गया है. कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर तालाब की जमीन को कब्जा किया है.

अब इस पर बुलडोजर चलाने की तैयारी है. प्रशासन ने 683 लोगों को नोटिस भेज दिया है. नोटिस का टाइम खत्म होने के बाद प्रशासन कार्रवाई करेगा. ऐसे सभी अतिक्रमण को हटाया जायेगा. इसके लिए नापी भी करायी जायेगी. डीएम कुमार रवि ने बताया कि इस महीने के अंत तक अतिक्रमण हटा लिये जायेंगे.
तालाबों को मिलेगा नया जीवन : जिले में 4,981 छोटे-बड़े तालाब, पोखर, पइन व आहर हैं. इसमें 440 तालाब ऐसे हैं, जो एक एकड़ से ऊपर हैं. इनको नया जीवन मिलेगा. अतिक्रमण मुक्त कराकर इसमें मत्सय पालन की योजना है. इसके अलावा 628 पइन, 498 आहर को जीर्णोद्धार के लिए चिह्नित किया गया है. डीएम ने इन सभी का सर्वे कराया था. सर्वे रिपोर्ट आ गयी है. अब इन्हें अतिक्रमण मुक्त कराने का प्लान तैयार हो गया है.
जल-जीवन हरियाली योजना के तहत इनका चयन किया गया है. तालाबाें की साफ-सफाई, चौड़ीकरण की योजना है. इसके अलावा सभी पंचायतों में नये तालाब की खुदाई कराये जाने की भी प्लानिंग तैयार हो गयी है. योजना तैयार करते वक्त यह ध्यान दिया गया है कि सभी पंचायत में एक या दो तालाब बनवाये जायें. योजना पर काम चल रहा है. मार्च तक कुछ योजनाएं पूरी भी हो जायेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें