19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : पीएम पैकेज के 6 एनएच पर फरवरी से काम

पटना : पीएम पैकेज में शामिल राज्य के छह एनएच को करीब 329.72 किमी की लंबाई में मजबूत बनाने का काम फरवरी, 2020 से काम शुरू होगा. इन सभी के लिए हाल ही में राशि आवंटित हुई है. इन पर करीब 388 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है और इनकी टेंडर प्रक्रिया जनवरी, 2020 […]

पटना : पीएम पैकेज में शामिल राज्य के छह एनएच को करीब 329.72 किमी की लंबाई में मजबूत बनाने का काम फरवरी, 2020 से काम शुरू होगा. इन सभी के लिए हाल ही में राशि आवंटित हुई है. इन पर करीब 388 करोड़ रुपये की लागत का अनुमान है और इनकी टेंडर प्रक्रिया जनवरी, 2020 तक पूरा हो जायेगी.

इससे राज्य में यातायात सुविधाओं का विकास होगा. जिन एनएच पर काम होना है उनमें एनएच 103, 33, 333, 333ए, 227ए और 327 इ शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि जिन एनएच पर काम शुरू होना है, उनमें पासवान चौक से मुसरी घरारी एनएच- 103 पर करीब 55 किमी की लंबाई में मजबूतीकरण का काम किया जायेगा. इस पर 75.53 करोड़ रुपये के लागत आयेगी. एनएच 333ए में बरबीघा-शेखपुरा के 34 किमी की मजबूतीकरण के लिए 35.27 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.

इन एनएच के काम 2021 में पूरे होने के आसार

388 करोड़ रुपये की आयेगी लागत, उनमें एनएच 103, 33, 333, 333ए, 227ए और 327 इ शामिल हैं

वहीं, शेखपुरा से जमुई तक 333 ए में करीब 30 किमी की लंबाई में मजबूतीकरण के लिए 30.48 करोड़ रुपये खर्च होंगे. एनएच 33 बिहारशरीफ से जहानाबाद सड़क करीब 36 किमी की लंबाई में मजबूत बनाने के लिए 34.89 करोड़ रुपये की मंजूरी मिली है.

वहीं, एनएच 333 गिद्धौर-झाझा-सोनो को 15.75 किमी में मजबूत बनाने के लिए 27.17 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. एनएच 333 को पांच पहाड़ी से भामदाह तक 24 किमी में मजबूत बनाने के लिए 32.73 करोड़ रुपये खर्च होंगे. वहीं, बरियारपुर से गंगटा मोड़ तक करीब 27 किमी की लंबाई में 36.64 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. एनएच 227ए को सत्तार घाट से चकिया तक करीब 24.80 किमी मजबूत करने के लिए करीब 25.11 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

साथ ही मेहरौना से गोपालगंज मोड़ तक करीब 36.50 किमी मजबूत करने में करीब 42.51 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. एनएच 327ई को मोगला घाट से तमकुल्हा तक करीब 17 किमी लंबाई तक बनाने में करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह सड़क सुपौल जिला में जागुर से लोजिया चौक तक 28 किमी की लंबाई में बनाने में 28.58 करोड़ रुपये की लागत आयेगी. इन एनएच का काम 2021 में पूरा होने के आसार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें