Advertisement
पटना : दिसंबर से विवि शिक्षकों व कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ
पटना : शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों का ब्योरा न सौंपने वाले चार विश्वविद्यालय को छोड़कर बाकी सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन सातवें पे कमीशन के हिसाब से जारी किया जायेगा. जिन विश्वविद्यालयों ने वेतन और पेंशन का हिसाब किताब सौंप दिया है, उसका मूल्यांकन किया जा रहा है. […]
पटना : शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं पेंशन धारकों का ब्योरा न सौंपने वाले चार विश्वविद्यालय को छोड़कर बाकी सभी परंपरागत विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों को दिसंबर का वेतन सातवें पे कमीशन के हिसाब से जारी किया जायेगा. जिन विश्वविद्यालयों ने वेतन और पेंशन का हिसाब किताब सौंप दिया है, उसका मूल्यांकन किया जा रहा है. फिलहाल 10 से 14 हजार कर्मचारियों को दिसंबर की सैलरी बढ़कर मिलना तय है. उच्च शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अफसर सातवें पे कमीशन के हिसाब से वेतन जारी करने की तकनीकी खामियों को दूर करने में लगे हैं. तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गयी है.
ब्योरा दे चुकी सात अन्य विश्वविद्यालयों को भी अगले दो तीन दिन के प्रस्ताव को हरी झंडी दी जायेगी. मिथिला, जयप्रकाश विवि छपरा, पूर्णिया और मुंगेर विश्वविद्यालयों ने अभी तक ब्योरा नहीं दिया है. उच्च शिक्षा के विशेष सचिव सतीश चंद झा ने बताया कि जो विश्वविद्यालय ब्योरा दे चुके हैं, उनका दिसंबर का वेतन सातवें पे कमीशन के अनुशंसाओं के आधार पर जारी किया जायेगा. जिन्होंने अभी तक ब्योरा नहीं दिया है. उनसे सख्ती की जा रही है. सूत्रों के मुताबिक जिन पारंपरिक विश्वविद्यालयों ने अभी तक ब्योरा नहीं दिया है, उन्होंने भी उच्च शिक्षा विभाग को अपनी परेशानियां गिनायी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement