13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रूई दुकानदार की गोदाम में ही खंती से गोद कर हत्या

पटना : एयरपोर्ट थाने के जगदेव पथ चौराहा के 11 नंबर पिलर के पास रूई दुकान टिंकू वेंडिंग स्टोर के मालिक नवी जान (32 वर्ष) की अपराधियों ने उनके गोदाम के अंदर खंती से गोद-गोद कर हत्या कर दी. अपराधी तब तक उन पर वार करते रहे, जब तक उनकी मौत नहीं हो गयी. इधर, […]

पटना : एयरपोर्ट थाने के जगदेव पथ चौराहा के 11 नंबर पिलर के पास रूई दुकान टिंकू वेंडिंग स्टोर के मालिक नवी जान (32 वर्ष) की अपराधियों ने उनके गोदाम के अंदर खंती से गोद-गोद कर हत्या कर दी. अपराधी तब तक उन पर वार करते रहे, जब तक उनकी मौत नहीं हो गयी. इधर, मामले की जानकारी मिलने पर एयरपोर्ट, शास्त्रीनगर व रूपसपुर थाने की पुलिस के साथ ही एफएसएल की टीम पहुंची और जांच की.

एफएसएल की टीम खंती को जब्त कर अपने साथ ले गयी है. एयरपोर्ट थाना में नवी जान की हत्या के मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया है.
परिजनों की पुलिस से तीखी नोक-झोंक
परिजन व स्थानीय लोग घटना के बाद काफी आक्रोशित थे और पुलिस के साथ उनकी तीखी नोक-झोंक हुई. उन लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया और अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग की. पुलिस ने स्थिति बिगड़ते देख कर अतिरिक्त जवानों को बुला लिया और वज्रवाहन की तैनाती कर दी.
इसके बाद पुलिस ने समझा-बुझा कर शव को आठ घंटे बाद अपने कब्जे में किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की, जिसमें यह बात सामने आयी है कि किसी व्यक्ति से हाल के दिनों में नवी जान की काफी दोस्ती थी और वह दुकान में हमेशा आता था. लेकिन परिजनों को व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी नहीं थी.
सुबह छह बजे खोली थी दुकान
बताया जाता है कि समनपुरा निवासी व वेंडिंग स्टोर के मालिक नवी जान ने प्रतिदिन की तरह गुरुवार की सुबह छह बजे दुकान खोली. दुकान ग्राउंड फ्लोर पर है और गोदाम सेकेंड फ्लोर पर है. दुकान में कुछ काम निबटा कर वह गोदाम में चले गये. इसी बीच एक व्यक्ति पहुंचा और उसने गद्दे लिये और 35 सौ रुपया देकर चला गया.
उस व्यक्ति ने नवी जान के बड़े भाई मोहमुद्दीन से भी बात की और गद्दा को रिसीव करने की जानकारी दी. थोड़ी देर मोहमुद्दीन भी दुकान पर आये. इसी बीच उनका एक कर्मचारी आया और गोदाम में गया, जहां खून से लथपथ नवी जान को देखा. इसके बाद हो-हल्ला हो गया और स्थानीय लोग पहुंच गये.
हुई थी काफी मारपीट और उठा-पटक : घटनास्थल को देखने से स्पष्ट था कि नवी जान व अपराधियों में काफी मारपीट और उठा-पटक हुई थी. इससे यह पता चलता है कि अपराधी एक या दो की संख्या में थे. कमरे की दीवारों व रूई के गद्दों पर गिरे खून कुछ इसी ओर इशारा कर रहे थे. जिस बिल्डिंग में नवी जान की दुकान है, उसमें सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा हुआ है.
लेकिन बिल्डिंग से महज चंद कदमों की दूरी पर पटना पुलिस का सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस इसे खंगाल रही है.सुबह गद्दा लेने आये व्यक्ति ने फोन से बड़े भाई मोहमुद्दीन से बात करायी थी, पुलिस ने जब नंबर पर बात की तो किसी महिला ने रिसीव किया. लेकिन, उसने गद्दे का ऑर्डर देने की बात से इन्कार कर दिया.
खून से लथपथ शव को देख कर नवी जान की पत्नी व बड़ा भाई मोहमुद्दीन गश खा कर गिर पड़े.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें