पटना : पटना विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो कला संकाय के 15 विषयों में डिग्री कोर्स प्रारंभ करेगा. राजभवन ने इसकी मंजूरी जारी दे दी है. प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, इंग्लिश, ज्योग्राफी, हिंदी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, सांख्यिकी, और उर्दू में बैचलर आॅफ आर्ट ऑनर्स की डिग्री दी जायेगी. इसके अलावा बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन में दूरस्थ ब्यूरो डिग्री देगा. इस आशय के दिशा-निर्देश बीते रोज बुधवार को जारी किये गये हैं.
Advertisement
पीयू डिस्टेंस से 15 विषयों में करायेगी स्नातक
पटना : पटना विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा ब्यूरो कला संकाय के 15 विषयों में डिग्री कोर्स प्रारंभ करेगा. राजभवन ने इसकी मंजूरी जारी दे दी है. प्राचीन भारतीय इतिहास, अर्थशास्त्र, इंग्लिश, ज्योग्राफी, हिंदी, इतिहास, दर्शन शास्त्र, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, समाज शास्त्र, सांख्यिकी, और उर्दू में बैचलर आॅफ आर्ट ऑनर्स की डिग्री दी जायेगी. इसके अलावा […]
इसके अलावा राजभवन ने पटना विश्वविद्यालय के दूरस्थ ब्यूरो को आठ विशेष कार्यक्रम शुरू करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है. मंजूर कार्यक्रम बैचलर ऑफ आर्ट, बैचलर ऑफ कॉमर्स, कंप्यूटर एप्लीकेशन में ऑनर्स, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इन्फॉर्मेशन साइंस, पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा, वित्तीय प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, बाजार प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, ऑपरेशन मैनेजमेंट में पीजी डिप्लोमा से संबद्ध हैं. इन सभी कोर्सों की दूरस्थ शिक्षा के तहत पढ़ाई पटना विश्वविद्यालय के अकादमिक कैलेंडर 2019-20 के अनुसार शुरू करायी जानी है.
इन कोर्सों के लिए अनुमति की जरूरत नहीं : दूसरी तरफ राजभवन ने साफ किया है कि पत्रकारिता, बाजार प्रबंधन, वित्तीय प्रबंधन और ऑपरेशंस मैनेजमेंट के पीजी डिप्लोमा के लिए डिस्टेंस एजुकेशन के निदेशालय की अनुमति की जरूरत नहीं होगी. राजभवन ने इन कोर्स की अनुमति राज्यपाल से सलाह लेने के बाद जारी की है.
सायंस कॉलेज में होगी यूजी-पीजी वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई
पटना. पटना विश्वविद्यालय के साइंस कॉलेज में परीक्षा भवन के नजदीक वोकेशनल कोर्स के लिए नया भवन बनकर तैयार है. बिहार एजुकेशनल इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा उक्त भवन को जनवरी में विवि को हैंडओवर कर दिया जायेगा. भवन का काम अंतिम दौर में है.
भवन के हैंडओवर होने के बाद ही यहां यूजी-पीजी के सभी वोकेशनल कोर्स को शिफ्ट कर दिया जायेगा. पटना विवि के सारे वोकेशनल कोर्स अब यहीं चलेंगे. फिलहाल उक्त भवन में यूजी-पीजी दोनों के वोकेशनल कोर्स चलेंगे. जब कॉलेजों में अपने वोकेशनल कोर्स के लिए पर्याप्त भवन बन जायेगा तो फिर से यूजी के कोर्स वहां शिफ्ट हो सकते हैं.
भवन का कार्य अंतिम चरण में : वोकेशनल कोर्स के भवन का काम अंतिम चरण में है. सिर्फ कुछ इंटर्नल काम बाकी है. इसके अतिरिक्त फर्नीचर आदि का काम बाकी है. इसके लिए इस्टीमेट मांगा गया है. क्योंकि सभी कमरों में बेंच-कुर्सी आदि की भी व्यवस्था की जानी है.
इसके अतिरिक्त भी कई जरूरी सामग्री वहां लगायी जायेगी. वर्तमान में ज्यादातर वोकेशनल कोर्स कॉलेजों में चल रहे हैं, जहां जगह की भारी कमी है. इस वजह से छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कई कॉलेजों में परीक्षा भवन में क्लास कराना पड़ता है.
जनवरी में भवन होगा हैंडओवर
भवन बनकर तैयार है. जनवरी में भवन को पटना विश्वविद्यालय को हैंडओवर कर दिया जायेगा. फर्नीचर आदि का काम किया जाना है, जिसके लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है.
सचिन दयाल, यूनिवर्सिटी इंजीनियर, पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement