दानापुर : बीती रात चोरों ने थाने की न्यू एजी कॉलोनी निवासी बबलू सिंह के बंद घर का ताला तोड़ कर करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी बबलू सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
Advertisement
बंद घर का ताला तोड़ लाखों की संपत्ति उड़ायी
दानापुर : बीती रात चोरों ने थाने की न्यू एजी कॉलोनी निवासी बबलू सिंह के बंद घर का ताला तोड़ कर करीब चार लाख की संपत्ति चोरी कर ली. इस संबंध में गृहस्वामी बबलू सिंह ने स्थानीय थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. नगर में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं […]
नगर में लगातार हो रहीं चोरी की घटनाओं से पुलिस गश्ती व सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया है. घटना के बारे में गृहस्वामी बबलू ने बताया कि मेरी भतीजी का सोमवार को मरवा था और पूरे परिवार घर बंद कर नरगदा गये थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह आया तो देखा कि कमरे के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ और अंदर गये तो दूसरे कमरे का भी ताला टूटा पाया और कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था.
उन्होंने बताया कि चोरों ने कटर मशीन से ताला काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है. कमरे में रखी अलमारी काे तोड़कर 50 हजार नकद और सोने-चांदी के जेवरात समेत कीमती सामान की चोरी कर ली. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement