12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : आठ जनवरी को देश भर में आंदोलन करेगी माकपा

पटना : माकपा नेता एस रामचंद्रन पिल्लई ने पार्टी जनों को एकजुट होकर केंद्र के खिलाफ संघर्ष करने का अाह्वान किया है. सोमवार को जमाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय कन्वेंशन सह राज्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य पिल्लई ने कहा है कि केंद्र के खिलाफ आठ […]

पटना : माकपा नेता एस रामचंद्रन पिल्लई ने पार्टी जनों को एकजुट होकर केंद्र के खिलाफ संघर्ष करने का अाह्वान किया है. सोमवार को जमाल रोड स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित दो दिवसीय कन्वेंशन सह राज्य कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए पोलित ब्यूरो सदस्य पिल्लई ने कहा है कि केंद्र के खिलाफ आठ जनवरी को देशव्यापी आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हमें सबसे बड़ा दुश्मन मानती है.
उन्हाेंने कहा कि त्रिपुरा में हमें धन और धर्म का सहारा लेकर हराया गया है.उन्हाेंने सभी सदस्यों को जनता के बीच जाने की सलाह दी. राज्य सचिव अवधेश कुमार ने कहा कि बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं. केंद्र और राज्य सरकार मिलकर गरीबों को देश से उजाड़ने में जुट गयी है. आठ जनवरी को केंद्र की जन विरोधी नीति के खिलाफ देश भर के मजदूर आंदोलन करेंगे.
कार्यक्रम में पोलित ब्यूरो सदस्य हन्नान मौला, राज्य सचिव अवधेश कुमार, ललन चौधरी, राज्य सचिवमंडल सदस्य अरुण मिश्रा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश शंकर सिंह , प्रभुराज नारायण राव ,अजय कुमार ,विनोद कुमार ,अहमद अली ,रामपरी, राज्य कमेटी सदस्य मनोज कुमार चंद्रवंशी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें