12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेडी वीमेंस कॉलेज में नये सत्र से शुरू होंगे चार नये कोर्स

जूही स्मिता, पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. छात्राएं नये सत्र से कॉलेज में चार नये सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीएबीएड, बीएससी आइटी ऑनर्स, योग और लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर सकेंगी. इसके साथ ही कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने को लेकर भी पाटलिपुत्र विवि को प्रस्ताव […]

जूही स्मिता, पटना : जेडी वीमेंस कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के लिए खुशखबरी है. छात्राएं नये सत्र से कॉलेज में चार नये सेल्फ फाइनेंस कोर्स बीएबीएड, बीएससी आइटी ऑनर्स, योग और लाइब्रेरी साइंस की पढ़ाई कर सकेंगी.

इसके साथ ही कॉलेज में कॉमर्स की पढ़ाई शुरू करने को लेकर भी पाटलिपुत्र विवि को प्रस्ताव भेजा गया है. कॉलेज की प्राचार्या प्रो श्यामा राय ने बताया कि कॉलेज की ओर से इसी साल जुलाई में पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को सेल्फ फाइनेंस कोर्स में चार नये कोर्स की पढ़ाई के लिए नो ऑब्जेक्शन प्रपोजल भेजा गया था, जिसे स्वीकार कर लिया गया है. नये सत्र में शुरुआत का अप्रूवल मिल गया है. बीएबीएड में 100 सीटें और बाकी तीनों में 60 सीटें हैं.
छात्राएं करेंगी बीकॉम की पढ़ाई : जहां पहले छात्राओं को बीकॉम में नामांकन के लिए अन्य महिला कॉलेजों के चक्कर लगाने पड़ते थे, अब उन्हें एक और ऑप्शन मिल सकता है. कॉलेज में आर्ट्स और साइंस की पढ़ाई होती रही है, लेकिन कॉमर्स की पढ़ाई के लिए छात्राओं को दूसरे कॉलेज में जाना होता था. नये सत्र से कॉलेज में बीकॉम की पढ़ाई शुरू होने वाली है.
बता दें कि कॉलेज की पूर्व प्राचार्या प्रो सुधा ओझा ने पिछले साल कॉलेज की ओर से राजभवन को बीकॉम (यूजी) कोर्स के लिए एप्लिकेशन दिया था. इसमें 300 सीट के बारे में लिखा गया था, जिसे इसी साल राजभवन से स्वीकृति दे दी है. वर्तमान प्रभारी प्राचार्या प्रो श्यामा राय ने भी कॉमर्स कोर्स शुरू करने को लेकर पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी को प्रोपोजल भेज दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें