पटना सिटी : हाजीगंज स्थित डीबीआरके जालान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को फाॅर्म नहीं भराने पर विद्यार्थी व परिजनों की ओर से हंगामा किया गया. हंगामा पर उतरे विद्यार्थी व परिजनों का कहना था कि विद्यालय की लापरवाही के कारण फाॅर्म भरने से वंचित रह गये और एक वर्ष बर्बाद हो गया.
Advertisement
फाॅर्म नहीं भराने पर विद्यािर्थयों और परिजनों ने िकया हंगामा
पटना सिटी : हाजीगंज स्थित डीबीआरके जालान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को फाॅर्म नहीं भराने पर विद्यार्थी व परिजनों की ओर से हंगामा किया गया. हंगामा पर उतरे विद्यार्थी व परिजनों का कहना था कि विद्यालय की लापरवाही के कारण फाॅर्म भरने से वंचित रह गये और एक वर्ष बर्बाद हो गया. दरअसल मामला […]
दरअसल मामला यह है कि परीक्षा समिति के निर्देश पर बारहवीं कक्षा के सत्र 2018-20 में आइकॉम के छात्र विलंब शुल्क के साथ विद्यालय में ऑनलाइन फाॅर्म भरने के लिए आवेदन व पैसा जमा किया था. लेकिन बोर्ड की वेब साइट नहीं खुलने की स्थिति में फाॅर्म जमा नहीं हो सका. नतीजतन परीक्षा से वंचित हो गये. इसी बात से नाराज परिजनों ने हंगामा किया. हालांकि इस मामले में विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या जरीना खातून ने बताया कि आइ कॉम में सात आठ की संख्या में ऐसे छात्र हैं.
जो फाॅर्म नहीं भरे हैं. इन लोगों की विद्यालय में 75 फीसदी उपस्थिति नहीं थी, सेंटअप परीक्षा में भी शामिल नहीं हुए थे.
इसी वजह से फाॅर्म नहीं भरा जा सका. बोर्ड की ओर से लेट फाइन का आदेश निकाला गया, तो कुछ छात्र फाॅर्म भरने के लिए पैसा जमा किये, लेकिन इस दरम्यान बोर्ड की वेबसाइट नहीं खुलने की स्थिति में फाॅर्म जमा नहीं हो सका. इसी बात से नाराज होकर हंगामा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement