12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा के आइआइटी कैंपस में कई राउंड फायरिंग, तीन मजदूर घायल

हथियार लहराते आराम से फरार हो गये अपराधी बिहटा : बुधवार को देर शाम आइआइटी पटना के बिहटा स्थित कैंपस में साढ़े सात बजे के करीब दो पेटी कांट्रैक्टरों के बीच चल रहे विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें दूसरे पक्ष […]

हथियार लहराते आराम से फरार हो गये अपराधी
बिहटा : बुधवार को देर शाम आइआइटी पटना के बिहटा स्थित कैंपस में साढ़े सात बजे के करीब दो पेटी कांट्रैक्टरों के बीच चल रहे विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना के बाद वर्चस्व को लेकर एक पक्ष ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. इसमें दूसरे पक्ष के तीन मजदूरों को गोली लग गयी.
अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से आइआइटी कैंपस में हड़कंप मच गया. घायल मजदूरों को तत्काल समीप के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से उनकी हालत गंभीर बताकर दो को पटना रेफर किया गया है. उनकी पहचान कटिहार निवासी लक्ष्मण कुमार, भरत कुमार व डोमन राय के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही बिहटा पुलिस ने घटना स्थल से चार कारतूस के खोखे बरामद किये.
मामले की गंभीरता को देखते हुए दानापुर एएसपी, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार के साथ-साथ भारी संख्या में पहुंची पुलिस टीम ने मामले की जांच की.
दो माह पहले भी हुई थी मारपीट : जख्मी मजदूर कटिहार के पेटी कांट्रैक्टर अनवारुल हक के हैं. अनवारुल हक के मजदूरों ने बताया कि पेटी कांट्रैक्टर देवकुमार के साथ दो माह पहले भी विवाद हुआ था. लेकिन तब इस मामले को दबा दिया गया था. इससे आइआइटी में अपना वर्चस्व कायम करने के लिए देवकुमार का मन बढ़ता गया. इस कारण लगातार मजदूरों के मेठ अनवारुल हक पर दबाव बनाते रहता था.
दो कांट्रैक्टरों के बीच के विवाद में वारदात बता रही पुलिससुरक्षा में 145 जवान, फिर भी भाग निकले अपराधी
जब पूर्व में हुए काम के बकाए पैसे को लेकर मजदूरों ने जाने से मना कर दिया तो विवाद शुरू हो गया. इस दौरान मारपीट होने लगी. बताया जाता है कि तब अनवारुल हक के मजदूरों की संख्या ज्यादा थी. इस कारण उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान तीन मजदूरों को गोली लग गयी.
आइआइटी परिसर में सुरक्षा के लिए 145 जवान तैनात हैं. घटना की गंभीरता का महज इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम देने के बाद गोली मारने वाला अपराधी हाथ में पिस्टल लहराते फरार हो गया. इस घटना ने आइआइटी की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है. सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने कहा है कि अपराधी जल्द गिरफ्तार होंगे. साथ ही आइआइटी की सुरक्षा की समीक्षा की जायेगी.
इधर एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि आइआइटी पटना के परिसर में गंदे बरतन को साफ करने को लेकर कांट्रेक्टर व मजदूर के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद कांट्रेक्टर ने अपने लाइसेंसी हथियार से फायरिंग की थी. जिसमें दो लोग घायल हो गये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें