पटना: पीएमसीएच के शिशु विभाग में गुरुवार को तीन इन्सेफ्लाइटिस से ग्रसित बच्चों को भरती कराया गया. भरती होने के बाद सभी बच्चों का सैंपल लिया गया, जिसकी जांच रिपोर्ट शुक्रवार की शाम को आयी, रिपोर्ट में तीनों जांच निगेटिव पायी गयी है.
एक माह के भीतर लगभग 30 से अधिक सैंपल जांच के लिए लिए गये, लेकिन राजधानी में इस बीमारी का असर नहीं दिखा है. सभी रिपोर्ट निगेटिव आयी. शिशु विभाग के डॉक्टर निगम प्रकाश ने बताया कि अभी तक किसी भी बच्चे की रिपोर्ट निगेटिव आयी है.