Advertisement
पटना में जलजमाव से उबारने की प्लानिंग को ग्लोबल टेंडर जारी
पटना : नगर विकास व आवास विभाग ने पटना को जलजमाव से निबटाने की रूपरेखा तैयार कर ली है. जलजमाव के लगभग डेढ़ माह बाद विभाग ने एक ग्लोबल टेंडर जारी किया है. निविदा के बाद उस कंपनी का चयन किया जायेगा, जो शहर को जलजमाव के मुक्त करने के लिए एक विस्तृत प्लानिंग तैयार […]
पटना : नगर विकास व आवास विभाग ने पटना को जलजमाव से निबटाने की रूपरेखा तैयार कर ली है. जलजमाव के लगभग डेढ़ माह बाद विभाग ने एक ग्लोबल टेंडर जारी किया है.
निविदा के बाद उस कंपनी का चयन किया जायेगा, जो शहर को जलजमाव के मुक्त करने के लिए एक विस्तृत प्लानिंग तैयार करेगी. कंपनी पूरे शहर में कंटूर मैपिंग, जीआइएस मैपिंग के आधार पर एक डीपीआर बनायेगी, जिससे विभाग को पता चलेगा कि किस क्षेत्र में जलजमाव के स्थायी निदान के लिए क्या करना है. विभाग के सचिव आनंद किशोर ने बताया कि दिसंबर माह तक निविदा प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी जिससे बाद काम शुरू होगा. गौरतलब है कि पटना में जलजमाव के बाद सरकार स्तर से निर्देश दिये गये थे कि एक तत्काल निदान के अलावा वर्ष 2050 तक जलजमाव नहीं होने की एक लांग टर्म प्लानिंग तैयार की जाये.
जल्द ही पांच प्रोजेक्टों के लिए जारी होगा टेंडर
विभाग के अनुसार लांग टर्म प्लानिंग के अलावा तात्कालिक निदान के लिए भी दिसंबर माह तक कई योजनाओं की निविदा शुरू कर दी जायेगी.
इनमें संप हाउसों की क्षमता विस्तार के अलावा कई जगहों पर संप हाउस स्ट्रक्चर को ऊपर करने, 100 से अधिक मशीनों की खरीद करने के अलावा नये संप हाउसों के निर्माण का काम भी शुरू होगा. इसके अलावा नये ड्रेनेज की निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू की जायेगी.
बीत चुके हैं डेढ़ माह
पटना में जलजमाव की घटना को बीते लगभग डेढ़ माह हो चुके हैं. बीते 28 सितंबर तक पूरे पटना में जलजमाव हुआ था. इस दौरान कई ऐसे क्षेत्र भी थे, जो पहली बार डूबे थे. इसके बाद से नगर विकास व आवास विभाग जलजमाव से निबटने के लिए प्लानिंग कर रहा है. इस दौरान विभाग के उच्च अधिकारियों के अलावा नगर निगम, दानापुर व फुलवारीशरीफ नगर पर्षद व बुडको के अधिकारियों के साथ दर्जनों बैठकें हो चुकी हैं. मुख्य सचिव से लेकर विकास आयुक्त तक विभाग की प्लानिंग की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement