फुलवारीशरीफ : गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे रोगियों के लिए राहत की खबर है. डायलिसिस कराने के लिए उन्हें अब प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे. एम्स में फिहलाल पांच बेडों का डायलिसिस यूनिट का निदेशक एम्स डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया.
Advertisement
एम्स में किडनी, लिवर प्रत्यारोपण होगा जल्द : निदेशक
फुलवारीशरीफ : गुर्दे की बीमारी से जूझ रहे रोगियों के लिए राहत की खबर है. डायलिसिस कराने के लिए उन्हें अब प्राइवेट अस्पताल के चक्कर नहीं काटने होंगे. एम्स में फिहलाल पांच बेडों का डायलिसिस यूनिट का निदेशक एम्स डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने उद्घाटन करके जनता को समर्पित किया. निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह […]
निदेशक डाॅ प्रभात कुमार सिंह ने कहा कि बहुत जल्द किडनी और लिवर प्रत्यारोपण शुरू हो जायेगा. इसकी प्रक्रिया शुरू हो गयी है. निदेशक ने कहा कि नेफ्रोलाॅजी विभाग इस साल तक शुरू हो जायेगा. नेफ्राेलाॅजी विभाग के चालू नहीं होने तक जनरल मेडिसिन कार्य करेंगे.
जेनरल मेडिसिन के सहायक प्रो डाॅ श्यामा को इस यूनिट का प्रभार दिया गया है. मेडिसीन विभाग के हेड डॉ रवि कीर्ति ने कहा कि फिलहाल पांच मशीनें लगायी गयी हैं. डॉ रवि ने बताया कि सोमवार से पूरी तरह से कार्य करने लगेगा. डायलिसिस यूनिट के प्रभारी डॉ श्यामा ने बताया कि यह इकाई पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप पर शुरू हुई है. डायलिसिस यूनिट को इएसकेएजी संजीवनी कंपनी ने स्थापित किया है.
मशीन, स्टाफ और अन्य सभी सुविधाएं इएसकेएजी संजीवनी कंपनी की है. डॉ श्यामा ने कहा कि महज 2800 रुपये में डायलिसिस हो जायेगा. इस मौके पर अधीक्षक डॉ सीएम सिंह, डॉ अनिल कुमार, डॉ अमित राज, डॉ डीके राय, डॉ नेहा सिंह, डॉ श्वेतलिना प्रधान, डॉ प्रशांत कुमार सिंह, डॉ अमित समेत अन्य डाक्टर और कर्मी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement