Advertisement
पटना : कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
पटना : मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा समेत अन्य नदियों में पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की.कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोगों स्नान करने के प्रति काफी उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गये थे. पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों ने […]
पटना : मंगलवार को जिले के सभी प्रखंडों में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा समेत अन्य नदियों में पवित्र स्नान कर पूजा-अर्चना की.कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोगों स्नान करने के प्रति काफी उत्साह देखा गया. अहले सुबह से ही श्रद्धालु घाटों पर पहुंच गये थे. पूजा-अर्चना करने के बाद लोगों ने अपना व अपने परिजनों की खुशहाली की कामना की.
मनेर. हल्दी छपरा स्थित पवित्र संगमस्थली पर हजारों श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाकर भगवान भास्कर की अर्चना की. महावीर टोला, ब्यापुर, दरवेशपुर, शेरपुर, छितनावा, ब्रह्मचारी गंगा घाट सहित आदि घाटों पर लोगों ने डुबकी लगायी. इस दौरान अरवल, बिक्रम, मसौढ़ी, भोजपुर, औरंगाबाद, बिहटा, दानापुर, पालीगंज, दुल्हिन बाजार सहित कई जगहों से आये हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में स्नान किया. उधर मनेर पड़ाव पर से लेकर संगम घाट तक काफी जाम की स्थिति बनी रही.
खुसरूपुर. मंगलवार की सुबह बैकटपुर गंगा घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगायी साथ ही पूजा-अर्चना की. लोग देर रात से ही सड़क व रेल मार्ग से के रास्ते बैकुंठनाथ मंदिर पहुंचे और सुबह होते ही गंगा स्नान को घाट पर पहुंचे. लोगों ने गंगा स्नान के बाद पूजा-अर्चना की तथा गंगा घाट के किनारे प्रसाद के रूप में बने पकवान को ग्रहण किया. बैकटपुर के गंगा घाट पर तकरीबन 10 हजार लोगों ने आस्था की डुबकी लगायी.
अथमलगोला. अनुमंडल के सभी गंगा घाटों पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. अथमलगोला प्रखंड के विभिन्न घाटों पर भी श्रद्धालु स्नान करनेवालों की काफी भीड़ देखी गयी. इसमें सिर्फ महिलाएं ही नहीं पुरुष और बच्चे भी काफी संख्या में नजर आये.
फतुहा : सबलपुर, कच्ची दरगाह, जेठूली, मौजीपुर सहित शहर के मौनिया घाट, त्रिवेणीसंगम घाट, मस्तानाघाट, कटहिया घाट सहित विभिन्न गंगाघाटों पर दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर दान-पुण्य किया.
इस अवसर पर फतुहा पुलिस, नदी थाने की पुलिस, रेल पुलिस और आरपीएफ द्वारा सड़क से लेकर रेलवे स्टेशन तक सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे. वहीं दरियापुर-कटहिया घाट पर श्रीराम जानकी मंदिर के महंत रामसुंदर शरण जी महाराज के द्वारा गंगा महा आरती का आयोजन किया गया.
बाढ़. मंगलवार को गंगा स्नान करने के लिए बाढ़ के उमानाथ गंगा नदी घाट पर श्रद्धालु पहुंचे. उत्तरायणी गंगा होने के कारण बाढ़ के उमानाथ घाट का विशेष धार्मिक महत्व है. सोमवार की देर रात से नवादा, शेखपुरा, बरबीघा, नालंदा, लखीसराय सहित कई जिलों के हजारों श्रद्धालु उमानाथ घाट पर पहुंचे.
पंडारक. हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था के साथ गंगा में डुबकी लगायी. अहले सुबह से ही प्रखंड के सूर्य मंदिर गंगा घाट, बिंदटोली गंगा घाट , काली स्थान गंगा घाट, पहलवान गंगा घाट, लेमुआबाद गंगा घाट, सहनौरा गंगा घाट सहित कई गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने गंगा में स्नान कर पूजा-अर्चना की. वहीं पंडारक स्थित प्राचीन सूर्य मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान भास्कर पर जलार्पण कर पूजा की.
बख्तियारपुर : कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंगलवार को हजारों श्रद्धालुओं ने प्रखंड के विभिन्न गंगाघाटों पर आस्था की डुबकी लगायी. स्नान के बाद गंगाघाट पर पूजा भी की.
दनियावां. प्रखंड के विभिन्न इलाकों के हजारों श्रद्धालुओं ने फतुहा के त्रिवेणी घाट, मस्ताना घाट और कटइया घाट पर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement