Advertisement
बुल-बुल का असर पूर्वी बिहार में पांच दिन रहेगा, जानें बारिश होगी या नहीं
पटना : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात बुल-बुल का आंशिक असर पूर्वी बिहार पर पड़ेगा. हालांकि बारिश नहीं होगी. पूर्वी बिहार के आसमान में अगले पांच दिन बादल छाये रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान में आंशिक तौर पर इजाफा होगा. हालांकि उत्तरी-दक्षिणी बिहार पर इस मौसमी बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा. आइएमडी पटना के […]
पटना : बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवात बुल-बुल का आंशिक असर पूर्वी बिहार पर पड़ेगा. हालांकि बारिश नहीं होगी. पूर्वी बिहार के आसमान में अगले पांच दिन बादल छाये रहेंगे. इससे न्यूनतम तापमान में आंशिक तौर पर इजाफा होगा. हालांकि उत्तरी-दक्षिणी बिहार पर इस मौसमी बदलाव का कोई असर नहीं पड़ेगा.
आइएमडी पटना के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी ने बताया कि बिहार के केवल पूर्वी हिस्से में केवल तापमान में हल्का इजाफा होगा. चक्रवाती बारिश की संभावना नहीं है.
हालांकि झारखंड के एक दो इलाकों में छिटपुट बारिश संभव है. मौसम विज्ञानी शंकर ने बताया कि पूर्वी बिहार के अलावा शेष बिहार में मौसम सामान्य रहेगा. नवंबर मध्य तक सर्दी बढ़ने के आसार तेज हो जायेंगे. पिछले चौबीस घंटे में बिहार का तापमान आंशिक तौर पर बढ़ा हुआ दर्ज किया गया. प्रदेश में उच्चतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस पटना में और न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस तापमान गया में दर्ज हुआ. गुरुवार को पटना का उच्चतमतापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement