Advertisement
पटना : हर हाल में परीक्षा केंद्रों पर लगें जैमर
पटना : सभी यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में जल्द ही जैमर लगाया जायेगा. इसके लिए यूजीसी ने सख्ती बरती है. यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटियों के कुलपति को पत्र लिख कर जैमर लगाने का निर्देश दिया है. यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने पत्र लिख कर यूनिवर्सिटियों और उच्चतर शैक्षणिक संस्थान से सरकार की पॉलिसी पर […]
पटना : सभी यूनिवर्सिटियों और कॉलेजों में जल्द ही जैमर लगाया जायेगा. इसके लिए यूजीसी ने सख्ती बरती है. यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटियों के कुलपति को पत्र लिख कर जैमर लगाने का निर्देश दिया है.
यूजीसी के सचिव प्रो रजनीश जैन ने पत्र लिख कर यूनिवर्सिटियों और उच्चतर शैक्षणिक संस्थान से सरकार की पॉलिसी पर सख्ती से अमल करने और एग्जाम सेंटरों पर जैमर लगाने का निर्देश दिया है, ताकि सही तरीके से सभी परीक्षाएं आयोजित हो और गलत गतिविधियों पर रोक लगाया जा सके.
पत्र में कहा गया है कि परीक्षा के दौरान गलत आचरणों पर रोक लगायी जा सके. इस कारण इसका पालन सुनिश्चित करना होगा. सरकार ने 2016 में परीक्षा आयोजित करने वाली कानूनी संस्थाओं को परीक्षा केंद्रों पर कम पावर वाले जैमर लगाने को कहा था. ये जैमर रिडियो फ्रीक्वेंसी बेस्ड डिवाइसेज के माध्यम से लगाये जाने थे. लेकिन अब तक ऐसा नहीं हुआ है. इस कारण जल्द-से-जल्द सभी कॉलेजों में जैमर लगाया जाये.
जैमर लगा कर टेस्टिंग करना जरूरी : प्रो रजनीश जैन के कहा है कि आपको अपनी यूनिवर्सिटी या कॉलेज में जैमर्स पर सरकार की नीतियों के प्रावधान को सख्ती से अपनाना होगा. क्लासरूम जैमर मॉडल उस स्थान पर लगाया जायेगा, जहां 100 मीटर की दूरी के अंदर बेस ट्रांसरिसीवर स्टेशन (बीटीएस) नहीं है. इस जैमर का टेस्टिंग भी बहुत जरूरी है.
इसके साथ ही हर परीक्षा केंद्र पर लगे जैमरों का टेस्टिंग परीक्षा शुरू होने से पहले सत्यापन भी करनाहोगा. जैमर हमेशा काम करे इसके लिए पर्याप्त व्यवस्था किया जाये. क्योंकि जैमरों की प्रभावशीलता कई कारणों जैसे पावर आउटपुट, बीटीएस के सिग्नल की ताकत, किसी खास समय में बीटीएस पर ट्रैफिक लोड, बीटीएस से जैमर की दूरी, रिसीवर की संवेदनशीलता, आदि के कारण कमजोर और टूट जाता है.
पटना : सीबीएसइ अब 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट 20 दिनों में जारी कर देगा. बोर्ड ने 2020 में होने वाली बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट प्रकाशन परीक्षा होने के महज 20 दिनों के भीतर जारी करने का लक्ष्य रखा है.
परीक्षा और परिणामों के बीच समय कम करने के लिए सीबीएसइ मूल्यांकन केंद्रों और मूल्यांकनकर्ताओं की संंख्या भी 2020 में बढ़ा देगी. सीबीएसइ ने आधिकारिक वेबसाइट पर एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल जारी कर दिया है. इसी के साथ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं लगभग दो मार्च 2020 से शुरू होगी. एनुअल एक्टिविटी शेड्यूल के अनुसार छोटे विषयों की परीक्षा फरवरी 2020 से शुरू होगी. जबकि 10वीं और 12वीं बोर्ड की मुख्य विषयों की परीक्षा मार्च से शुरू होगी. वहीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं 16 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगी.
सभी परीक्षाओं की समाप्ति के 20 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा. इसके अलावा सीबीएसइ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के नये पैटर्न पर संबंधित सैंपल पेपर जारी कर दिये हैं. छात्र परीक्षा की तैैयारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर देख सकते है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement