19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : बर्बाद हो रही स्कूलों की खेल सामग्री

स्कूलों में खेल ग्राउंड नहीं होने से इनडोर गेम खेलने को मजबूर हैं छात्र पटना : शहर के विभिन्न माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में खेल का समान तो हैं, लेकिन खेल का मैदान नहीं है. खेल का समान इसी तरह से स्कूलों में बेकार पड़ा हुआ है. कई प्राचार्य फिजिकल टीचर का नहीं होने […]

स्कूलों में खेल ग्राउंड नहीं होने से इनडोर गेम खेलने को मजबूर हैं छात्र
पटना : शहर के विभिन्न माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों में खेल का समान तो हैं, लेकिन खेल का मैदान नहीं है. खेल का समान इसी तरह से स्कूलों में बेकार पड़ा हुआ है. कई प्राचार्य फिजिकल टीचर का नहीं होने का रोना रो रहे हैं.
तो वहीं कुछ स्कूल खेल के सामानों को किसी तरह से बचा रखा है. कई स्कूलों में इन डोर गेम खेल कर ही छात्र-छात्राएं संतुष्ट है. आउट डोर गेम खेलने से शहर के हरेक स्कूल के छात्र-छात्राएं वंचित रह जा रहे हैं. वहीं शहर के मुख्य इलाकों में स्थिति मिलर स्कूल ग्राउंड की हालात ही खराब है. स्कूल के अनुमति के बिना ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट का काम कर रहे कंपनी ने कब्जा जमा लिया है. स्कूल के दिवारों को और ग्राउंड को भी बेकार कर दिया है.
मिलर स्कूल ग्राउंड को कब्जा मुफ्त कराने को लेकर प्राचार्य द्वारा कई बार माध्यमिक शिक्षा निदेशक, जिला पदाधिकारी, एसएसपी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, थाना प्रभारी को पत्र लिखा है. अंतिम पत्र 27 जुलाई 2019 को स्कूल के तरफ से लिखा गया है. स्कूल के प्राचार्य ने कहा है कि खेल मैदान में स्मार्ट सिटी अंतर्गत एक निजी कंपनी द्वारा अवैध रूप से गिट्टी, बालू, मिट्टी, छड़ एवं इट रखी हुई है. इसे हटाया जाये. ग्राउंड नहीं होने के कारण डेढ़ लाख का हॉकी का सामान बेकार हो रहा है. एनसीसी परेड में भी काफी परेशानी होती है.
सरकारी स्कूलों में जंग खा रहा जिम का सामान
विभिन्न सभी सरकारी स्कूलों में जिम के सामान जंग खा रहे हैं. 2012-13 के दौरान सभी सरकारी स्कूलों में जिम का सामान खरीदा गया था. लेकिन यह सामान बेकार पड़े हुए हैं. किसी स्कूल में कमरों की कमी के कारण जिम का सामान प्राचार्य ऑफिस में पड़ा हुआ है, तो कहीं बंद कमरे में जंग खा रही है. शहर के बहुत कम स्कूलों में जिम का प्रयोग स्टूडेंट्स कर रहे हैं. मिलर स्कूल में जिम के लिए अलग से कमरा बना गया है. यहां समय-समय पर स्टूडेंट्स जिम का फायदा उठाते हैं. एनसीसी के स्टूडेंट्स इसका अधिक उपयोग कर रहे हैं.
प्राचार्य डॉ आजाद चंद्र शेखर चौरसिया ने कहा कि कमरों की संख्या यहां भी कम हैं. तीन कमरों में जिला प्रशासन का कब्जा है. इसमें इवीएम रखा हुआ है. एक हॉल में पुलिस लाइन के लोग रह रहे हैं. वहीं प्राचार्य का आवास भी कब्जे में हैं. यहां पर पांच पुलिस वाले इवीएम की सुरक्षा में लगे हुए हैं. किसी तरह जिला प्रशासन के अनुरोध पर एक कमरा जिम के लिए मिल गया है. यहां पर स्टूडेंट्स जिम करते हैं. जिम के इंचार्ज डॉ अरुण दयाल ने कहा कि जिम के सामान को मेंटेन कर रखा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें