पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व के 550वें प्रकाश पर्व का आगाज छह नवंबर को प्रभातफेरी से होगा. प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह कार्तिक पूर्णिमा के दिन 12 नवंबर को तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में आयोजित होगा. इसमें विशेष दीवान सजेगा और कथा प्रवचन होगा. वहीं छह नवंबर से निकलनेवाली प्रभातफेरी का समापन 10 नवंबर को बड़ी प्रभातफेरी से होगा.
Advertisement
प्रभातफेरी से होगा गुरु नानक जयंती का आगाज
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज का प्रकाश पर्व के 550वें प्रकाश पर्व का आगाज छह नवंबर को प्रभातफेरी से होगा. प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार महेंद्र पाल सिंह ढिल्लन व सचिव महेंद्र सिंह छाबड़ा ने बताया कि प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह कार्तिक पूर्णिमा के दिन 12 नवंबर […]
इसके अगले दिन 11 नवंबर को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से पंच प्यारे व झूलते निशान साहिब के नगर कीर्तन निकाली जायेगी, जो तख्त साहिब तक आयेगी. इसके बाद यहां पर धार्मिक आयोजन होगा. महासचिव ने बताया कि राज्य सरकार के सहयोग से राजगीर स्थित शीतल कुंड गुरुद्वारा में 27 से 29 दिसंबर तक प्रकाश पर्व का भव्य आयोजन किया जायेगा.
इसमें देश भर से सिख संगत यहां शामिल होने के लिए आयेगी. क्योंकि गुरु महाराज का 550 वां प्रकाश पर्व विश्व स्तर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में राजगीर स्थित गुरुद्वारा में भी यह आयोजन होगा. महासचिव ने बताया कि निकलने वाली प्रभातफेरी व नगर कीर्तन के संयोजक सरदार दर्शन सिंह, प्रेम सिंह, तेजिंदर सिंह, रंजीत सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा को बनाया गया है.
सोनपुर मेले में धर्म प्रचार कैंप
श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व को समर्पित सिख धर्म के प्रचार कैंप का सोनपुर मेले में लगाया जायेगा. यह कैंप दस नवंबर से लेकर 13 नवंबर तक लगेगा. महासचिव ने बताया कि 13 नवंबर को वहां पर नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसमें सिख गुरु ननाक पंथी, कबीर पंथी, उदासी पंथ के लोग शामिल होंगे.
यह शिविर हरिहर क्षेत्र मंदिर के समीप में लगेगा. जहां चारों दिन गुरु का अटूट लंगर, शबद कीर्तन व श्रीगुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ के साथ अन्य धार्मिक आयोजन होगा. आयोजन में गुरुवाणी की पुस्तकों का वितरण होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement