13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनपुर मेले में मिलेगा गांवों का नक्शा

पटना : सोनपुर मेले में लगने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल से नक्शा मिलेगा. मेला घूमने आया कोई भी रैयत 150 रुपये प्रति शीट की दर से भुगतान करके अपने गांव का नक्शा खरीद सकता है. इसके लिए विभाग की ओर से सोनपुर मेला में लगने वाले अपने पंडाल में प्लॉटर (बड़ी […]

पटना : सोनपुर मेले में लगने वाले राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के स्टॉल से नक्शा मिलेगा. मेला घूमने आया कोई भी रैयत 150 रुपये प्रति शीट की दर से भुगतान करके अपने गांव का नक्शा खरीद सकता है.

इसके लिए विभाग की ओर से सोनपुर मेला में लगने वाले अपने पंडाल में प्लॉटर (बड़ी प्रिंटर) मशीन लगाया जा रहा है. मेला घूमने आने वाले लोगों के लिए यह एक अतिरिक्त आकर्षण का केंद्र रहेगा. गौरतलब है कि पूरे राज्य के सभी जिलों से लेकर गांव तक राजस्व थाना के अनुसार नक्शा उपलब्ध कराने की कवायद हो रही है. बीते दो वर्षों से मेला में राजस्व व भूमि सुधार विभाग स्टॉल लगाकर लोगों को नक्शा लेने की सुविधा दे रहा है.
बीते वर्ष स्टॉल में 2 प्लॉटर मशीन लगाये गये थे. इन मशीनों से मेला अवधि में 3646 रैयतों को कुल 8337 शीट्स बेच कर विभाग ने 1250550 रुपये की आमदनी की थी. इस बार विभाग ने तय दर पर चकबंदी के नक्शा को उपलब्ध करा रहा है. मेला में गुलजारबाग स्थित बिहार सर्वेक्षण कार्यालय के उप निदेशक व अपर समाहर्ता सारण को जिम्मेदारी दी गयी है.
अंचलों में मशीन खराब, नहीं मिल रहा नक्शा
विभाग के अपर मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जिलों के सदर अंचलों में प्लॉटर के जरिए नक्शों को बेचे जाने के मामले की समीक्षा की. समीक्षा में पाया गया की अधिकतर जिलों में मशीनें खराब हैं. कहीं कागज उपलब्ध नहीं है. कहीं कार्टेज नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में लापरवाही करने वाले कर्मियों व अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ वेतन पर रोक लगा दी है.
उन्होंने कहा कि शाहाबाद के कुछ जिलों को छोड़कर सभी जिलों में या तो केडेस्ट्रल नक्शे पर काम होता है या फिर रीविजनल नक्शों पर. शाहाबाद के जिन इलाकों में चकबंदी हो चुकी है, वहां चकबंदी नक्शे के आधार पर राजस्व संबंधी कार्य होते है. इन सारे नक्शे को डिजिटाइज्ड किया गया है और रैयतों की सुविधा के लिए इन्हें कम कीमत पर उपलब्ध कराया जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें