Advertisement
फुलवारीशरीफ : एक साल में एम्स में लगेगी रोबोटिक मशीन
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा कि पटना एम्स में एक साल में रोबोटिक मशीन लग जायेगी. इसका प्रस्ताव बहुत जल्द भेजा जायेगा. इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू हो गयी. बुधवार को एम्स के आॅनकाेलाॅजी विभाग की ओर से तीन दिवसीय रोबोटिक इन आॅनकोलाॅजी के अंतिम दिन सीएमइ का उद्घाटन […]
फुलवारीशरीफ : पटना एम्स के निदेशक डॉ पीके सिंह ने कहा कि पटना एम्स में एक साल में रोबोटिक मशीन लग जायेगी. इसका प्रस्ताव बहुत जल्द भेजा जायेगा. इसके लिए कागजी प्रक्रिया शुरू हो गयी.
बुधवार को एम्स के आॅनकाेलाॅजी विभाग की ओर से तीन दिवसीय रोबोटिक इन आॅनकोलाॅजी के अंतिम दिन सीएमइ का उद्घाटन करते हुए कहा आॅनकोलाॅजी विभाग के हेड डाॅ जगजीत पांडेय की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके अथक प्रयास से रोबोट मशीन पर एम्स समेत बिहार और झारखंड के सर्जनों काे प्रशिक्षण मिला है.
थिएटर भी तैयार कर लिया गया है. आॅनकोलाॅजी विभाग के हेड डाॅ जगजीत कुमार पांडेय ने कहा कि बिहार मेें रोबोटिक सर्जरी हमारा एक ड्रीम है. रोबोटिक सर्जरी अधिक महंगी नहीं है. रोबोटिक सर्जरी का प्रशिक्षण चार चरणों में होता है. पहले चरण में कागज पर, दूसरे चरण में मृत पशु, तीसरे चरण में मृत बाॅडी और चौथे चरण में लाइव सर्जरी का प्रशिक्षण होता है. इस तरह का कार्यक्रम चलता रहेगा.
बेंगलुरु के मणिपाल हाॅस्पिटल से डाॅ शोम शेखर आंत और बच्चेदानी के कैंसर पर प्रकाश डालते हुए कहा, गर्भाशय कैंसर के इलाज में सर्जरी ही अंतिम विकल्प है. गर्भाशय कैंसर में रोबोटिक सर्जरी वरदान साबित हो रही है. गर्भाशय कैंसर की रोबोटिक सर्जरी से दूसरे दिन ही मरीज घर जा सकता है. रोबोटिक सर्जरी के दौरान मरीज का रक्तस्राव काफी कम होता है. उसकी गुणवत्ता ओपेन सर्जरी से 70 फीसद बेहतर होती है.
दिल्ली के बीएलके अस्पताल से डा सुरेंद्र डबास ने कहा कि मुंह व गले से जुड़े कैंसर के इलाज में रोबोटिक सर्जरी ज्यादा असरदार है. रोबोटिक सर्जरी के बाद मरीजों को रेडिएशन व कीमोथेरेपी की जरूरत भी नहीं पड़ती. इस मौके पर आइआइजीएमएस के निदेशक डॉ आरएन विश्वास, यूरोलाॅजिस्ट डाॅ अजय कुमार सिंह, आइएमए के पूर्व अध्यक्ष डाॅ सहजानंद, एम्स के डीन नीरज अग्रवाल और एमएस डाॅ सीएम सिंह, डाॅ उमेश भदानी, डाॅ पूनम भदानी, डाॅ नीरज कुमार, डाॅ अमरजीत कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement