Advertisement
खगौल : टेंपो पर गिरा पेड़, एक ही परिवार के चार की मौत
खगौल : रविवार की सुबह दानापुर स्टेशन के दक्षिणी भाग स्थित पुराने टिकट काउंटर के सामने रेलवे क्वार्टर नंबर दो के परिसर में स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा. हादसे में ऑटो में बैठे एक ही परिवार के डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी. जबकि, हादसे में […]
खगौल : रविवार की सुबह दानापुर स्टेशन के दक्षिणी भाग स्थित पुराने टिकट काउंटर के सामने रेलवे क्वार्टर नंबर दो के परिसर में स्थित विशालकाय बरगद का पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा. हादसे में ऑटो में बैठे एक ही परिवार के डेढ़ वर्षीय बच्ची समेत तीन महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गयी.
जबकि, हादसे में ड्राइवर व तीन वर्षीय अंकित बाल-बाल बच गया. हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से जेसीबी बुला पेड़ को काटकर ऑटो में दबे मृतकों को बाहर निकाला गया. मृतक के परिजन मित्ती डोम ने बताया कि वह दुल्हिनबाजार, सिंघाड़ा कोपा गांव से ऑटो रिजर्व कर 30 वर्षीय पत्नी बबीता देवी का इलाज कराने खगौल के मोतीचौक स्थित एक निजी नर्सिंग होम में आये हुए थे.
लगातार तेज बारिश की वजह से दानापुर स्टेशन के दक्षिणी भाग लोको कॉलोनी में बने परिसर में एक विशाल बरगद के पेड़ के नीचे ऑटो खड़ा कर कुछ रिश्तेदारों के आने का इंतजार करने लगे. तभी पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा. इसमें ऑटो में मौजूद 65 वर्षीय दादी चिंता देवी, 50 वर्षीय मां मुन्नी देवी, पत्नी बबीता देवी व डेढ़ वर्षीय बेटी मुस्कान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी.
वहां मौजूद परिजन स्थानीय विधायिका के आने की बात कहने लगे. हादसे की खबर मिलते ही दानापुर विधायक आशा सिन्हा, सिटी एसपी अभिनव कुमार, एएसपी अशोक मिश्रा, अंचलाधिकारी महेंद्र प्रसाद गुप्ता, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, आरपीएफ इंस्पेक्टर शंकर अजय पटेल, एसआइ अरविंद कुमार पहुंच गये और शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. दानापुर सीओ ने कहा कि प्रत्येक मृतक के परिजनों को आपदा प्रबंधन की तरफ से सहायता राशि मुआवजा के तौर पर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement