13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : प्रशासन की नाक के नीचे बिक रहा पान मसाला

अफसरों के कार्यालयों के पास की दुकानों में भी मिल रहा पटना : अशोक राजपथ पर गांधी मैदान के पीर अली पार्क के पास डीएम का आवास है. यहां से जैसे ही आप कारगिल चौक की अोर मुड़ते हैं, वहां पुलिस कार्यालय है जहां एसएसपी से लेकर आइजी तक का कार्यालय है. यहां से महज […]

अफसरों के कार्यालयों के पास की दुकानों में भी मिल रहा
पटना : अशोक राजपथ पर गांधी मैदान के पीर अली पार्क के पास डीएम का आवास है. यहां से जैसे ही आप कारगिल चौक की अोर मुड़ते हैं, वहां पुलिस कार्यालय है जहां एसएसपी से लेकर आइजी तक का कार्यालय है.
यहां से महज सौ मीटर की दूरी पर कलेक्ट्रेट है यानी डीएम, एसडीएम से लेकर एडिशनल कलक्टर सहित सभी विभागों का ऑफिस. इस इलाके के दुकानों में घूमने पर दुकानों में गुटखा व पान मसाला लटका भले न मिले, लेकिन प्रति पाउच एक रुपया ज्यादा खर्चा करने पर आपको उपलब्ध जरूर हो जायेगा. सभ्यता द्वार, पुलिस लाइन और बांकीपुर बस अड्डे के पास ऐसे ही दुकान मिले. उनके पास से पान मसाले आप आसानी से ले सकते हैं.
सचिवालय और सिविल सर्जन के दफ्तर के पास भी वही हालात : यह स्थिति यहीं नहीं है बल्कि राजधानी के किसी चौराहे का नुक्कड़ हो या किराना दुकान, हर ओर तंबाकू पान मसाले की भरमार दिखायी देती है. खैनी, गुटखा से लेकर पान मसाला तक सबकुछ बहुत आसानी से बिकता है. यही सीन आपको न्यू सचिवालय के पास के दुकानों के साथ ही सिविल सर्जन दफ्तर के पास दिखायी दे जायेंगे. न्यू सचिवालय से ओल्ड सचिवालय जाने वाली सड़क पर आपको दुकानें मिल जायेंगी जो इस बैन की असली कहानी बतायेगी. यही नहीं इसके साथ ही सिविल सर्जन के दफ्तर के पास भी पान मसाले की मौजूदगी थी.
खुदरा दुकानों में जल्द ही होगी छापेमारी
बुधवार को ही लगभग 65 हजार रुपये का पान मसाला हमने थोक विक्रेताओं से जब्त किया था. डाकबंगला और न्यू मार्केट के पास स्थित थोक दुकानदारों के पास से जब्ती के बाद जब हमारी टीम करबिगहिया होलसेल मंडी गयी तो वहां ज्यादातर दुकानें बंद थी. थोक विक्रेताओं से जब्ती के बाद खुदरा दुकानदारों पर भी सख्ती की जायेगी.
-अजय कुमार, खाद्य सुरक्षा
पदाधिकारी, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें