Advertisement
पटना : भाजपा में 80% सदस्य ऑनलाइन बने
पटना : भाजपा का सदस्यता अभियान समाप्त हो चुका है. एक महीने से ज्यादा समय तक चले इस अभियान में पार्टी ने करीब 32 लाख 25 हजार से ज्यादा नये सदस्य बनाये हैं. इसमें करीब 80 फीसदी सदस्य ऑनलाइन या मिस्ड कॉल के माध्यम से बने हैं. बड़ी संख्या में सदस्य बनाने में फोन से […]
पटना : भाजपा का सदस्यता अभियान समाप्त हो चुका है. एक महीने से ज्यादा समय तक चले इस अभियान में पार्टी ने करीब 32 लाख 25 हजार से ज्यादा नये सदस्य बनाये हैं. इसमें करीब 80 फीसदी सदस्य ऑनलाइन या मिस्ड कॉल के माध्यम से बने हैं. बड़ी संख्या में सदस्य बनाने में फोन से मिस्ड कॉल करने वाले माध्यम की भूमिका बेहद अहम है. बिहार में बड़ी संख्या में लोगों के पास मोबाइल फोन होने के कारण मिस्ड कॉल करके सदस्यता ग्रहण करने में लोगों ने काफी रुचि दिखायी है.
इसमें युवाओं की संख्या ज्यादा समझी जा रही है. भाजपा की जगह-जगह लगाये गये सदस्यता अभियान कैंप में फॉर्म भरकर करीब साढ़े छह से सात लाख लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है. इनके पूरे विवरण की ऑनलाइन इंट्री करने का काम तेजी से चल रहा है. सदस्यता अभियान और संगठन चुनाव को लेकर भाजपा के प्रदेश कार्यालय में छह सितंबर को बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय सभी जिला और प्रदेश प्रभारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे.
इस बार पार्टी ने बड़ी संख्या में सदस्य बनाये हैं, जो निर्धारित लक्ष्य से दोगुना से भी ज्यादा है. पार्टी ने सदस्यता अभियान के पहले मौजूदा सदस्यों की संख्या 52 लाख का 25 फीसदी यानी 14 लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया था. लेिकन, यह संख्या बढ़कर 32 लाख 25 हजार से ज्यादा पहुंच गयी.
सदस्यों का होगा सत्यापन
भाजपा अपने सभी नये सदस्यों का सत्यापन भी करायेगी. यह काम पंचायत से लेकर जिला स्तर पर किया जायेगा. इसके बाद इन सदस्यों को बूथ, मंडल और जिला स्तर पर विभाजित कर दिया जायेगा. तािक यह स्पष्ट हो सके कि भाजपा से बूथ, पंचायत, मंडल से लेकर जिला स्तर पर कितने नये सदस्य जुड़े हैं. इन सदस्यों में मौजूद सक्रिय सदस्यों को चुनाव में खासतौर से पार्टी के अभियान से जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement