Advertisement
पटना : कहीं मलबा हटाया जा रहा है, तो कहीं बन रही सड़क
आठ दिन शेष : हाइकोर्ट की अगली सुनवाई में पटना : पटना शहर की बुनियादी नागरिक सुविधाओं में सुधार को लेकर हाइकोर्ट ने बीती 27 जुलाई को राज्य सरकार व जिला प्रशासन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी थी. कोर्ट ने अधिकारियों को करीब एक महीने का वक्त देते हुए नागरिक असुविधाओं को दूर कर […]
आठ दिन शेष : हाइकोर्ट की अगली सुनवाई में
पटना : पटना शहर की बुनियादी नागरिक सुविधाओं में सुधार को लेकर हाइकोर्ट ने बीती 27 जुलाई को राज्य सरकार व जिला प्रशासन के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगायी थी. कोर्ट ने अधिकारियों को करीब एक महीने का वक्त देते हुए नागरिक असुविधाओं को दूर कर अगली सुनवाई पर कार्रवाई का ब्योरा सौंपने का निर्देश दिया था. इस मामले की सुनवाई अब 31 अगस्त को होनी है.
इसके पहले मेगा अभियान चला कर शहर की ट्रैफिक, अतिक्रमण, ड्रेनेज-सीवरेज व अन्य व्यवस्थाओं को दूर किया जा रहा है. हालांकि 31 अगस्त तक यह अभियान पूरा हो पायेगा, इस पर थोड़ा संदेह है. शुक्रवार को प्रभात खबर संवाददाता ने अब तक चलाये गये अभियान की पड़ताल की.
हड़ताली मोड़ से इनकम टैक्स तक सड़क हो रही चौड़ी : मेगा अभियान की शुरुआत हड़ताली मोड़ से इनकम टैक्स गोलंबर तक सड़क चौड़ीकरण के काम से हुई. इस दौरान माउंट कार्मेल स्कूल और पटना वीमेंस कॉलेज के आगे की झाड़ियों को तो साफ कर दिया गया है, लेकिन मलबा हटना बाकी है. इसे पूरा करने में थोड़ा टाइम लगेगा.
नये सचिवालय के पास पूरी सफाई बाकी : अभियान के दूसरे दिन इको पार्क होते हुए नये सचिवालय के पास बहुत दिन से बने मार्केट को ध्वस्त किया गया था. यहां भी काम जारी है. हालांकि टूटे हुए मलबे को अभी साफ नहीं किया गया है. यहां भी काम जारी है. बांस-बल्ले का टूटा हुआ मलबा अब भी पसरा हुआ है. एरिया खाली हो चुका है, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आ सकता है.
बुद्धमार्ग में सड़क पर पड़ा मलबा
इस अभियान के तीसरे दिन बुद्धमार्ग में अभियान चला. इस सड़क पर शुक्रवार को भी काम हुआ. इस एरिया में तीन फुट तक छोड़ कर शेष फुटपाथ तोड़ कर, उसे सड़क में मिला दिया गया. लेकिन, उसका मलबा कई जगहों पर बचा हुआ है. जीपीओ केपास सड़क का काम चालू है. वहीं, बाकरगंज नाले को ढक कर अंटा घाट के सब्जी विक्रेताओं के लिए वेंडिंग जोन बनाने की बात हुई. लेकिन, अतिक्रमण तोड़-फोड़ के सिवाय इस दिशा में काम आगे नहीं बढ़ पाया है. यहां पर भी मलबे की सफाई का काम ही चल रहा है.
अब तक चार सड़कें हो गयीं वन वे
अभियान के दौरान अब तक चार सड़कों को वन वे किया जा चुका है. पहले चरण में बुद्ध मार्ग से करबिगहिया स्टेशन जाने वाली सड़क व जमाल रोड को जबकि दूसरे चरण में शुक्रवार से बारी पथ-अशोक राजपथ को जोड़ने वाली गोविंद मित्रा रोड व मखनियांकुआं रोड को वन वे किया जा चुका है. इसका फायदा भी दिख रहा है. इन सड़कों पर गाड़ियां घटने से भीड़ कम हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement