Advertisement
पटना : कानून का सम्मान नहीं करने वालों में पुलिस पैदा करे खौफ : डीजीपी
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां लोगों में कानून का सम्मान और कानून का भय खत्म हो रहा है. लोगों में कानून के प्रति सम्मान पैदा हो, सम्मान नहीं करने वाले अपराधियों में भय पैदा किया जाये. इसके लिए अपराधियों को सजा दिलानी होगी. […]
पटना : डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा है कि हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं जहां लोगों में कानून का सम्मान और कानून का भय खत्म हो रहा है. लोगों में कानून के प्रति सम्मान पैदा हो, सम्मान नहीं करने वाले अपराधियों में भय पैदा किया जाये. इसके लिए अपराधियों को सजा दिलानी होगी. केसों की प्रभावी पैरवी करनी होगी. डीजीपी पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर पुलिस भवन निर्माण निगम सभागार में आयोजित पांच दिवसीय ट्रेनिंग कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि लोगों में जागरूकता के साथ-साथ पुरुषों के व्यवहार में भी बदलाव लाया जाये. शिक्षित-अशिक्षित सभी महिलाएं किसी न किसी रूप से हिंसा-अपराध की शिकार हो रही हैं. देश में महिलाओं को पुरुषों से अधिक सम्मान देने की परंपरा है, लेकिन लोगों का बिलीव सिस्टम गड़बड़ाने से उन पर अत्याचार बढ़ा है. चिंता जतायी कि पैसा को ही सबकुछ मान लेने की प्रवृत्ति से मूल्य टूट रहे हैं.
अपराध बढ़ रहा है. डीजी ट्रेनिंग आलोक राज ने कहा कि सात चरण में प्रदेश के 250 पुलिस पदाधिकारियों को महिला सुरक्षा के प्रति ट्रेंड किया जायेगा. पहले दिन पटना और भोजपुर जिलाें के अफसरों को ट्रेनिंग दी गयी. डीजी सह अध्यक्ष पुलिस भवन निर्माण निगम सुनील कुमार ने कहा कि कार्यशैली में मानवीय दृष्टिकोण लाना होगा. सोशल मीडिया पर भी नजर रखनी होगी. आइजी ट्रेनिंग अनिल किशोर यादव ने भी विचार व्यक्त किये.
अफसरों को दी गयी नसीहत :
महिला सुरक्षा पर पांच दिवसीय ट्रेनिंग में आये दारोगा-इंस्पेक्टरों को उदासीन देख डीजीपी ने खूब खरी-खरी सुनायी. उन्होंने कहा कि देखा जा रहा है कि ट्रेनिंग में कम उत्साह से लोग आते हैं. कुछ पटना घूमने के कारण तो कुछ नाम मनोनीत होने के कारण ट्रेनिंग में आते हैं. यह ठीक नहीं है. इससे आपका और विभाग का नुकसान है. पुलिस का काम है विधि व्यवस्था बनाना.
अपराध नियंत्रण रखना. महिला सुरक्षा इसी में आती है. ट्रेनिंग में आप कितना सीखते हैं यह आपके व्यवहार पर निर्भर करता है. डीजीपी ने सभी को खानापूरी करने की जगह पूरी रुचि के साथ ट्रेनिंग लेने की सलाह दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement