12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियमित पढ़ाई नहीं करानेवाले कॉलेज हों बंद

पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य के मान्यता प्राप्त लापरवाह कॉलेजों पर शिकंजा कसने का संकेत दिया है. बुधवार को राजभवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने ऐसे कॉलेजों को सुधरने का चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे-तैसे डिग्री बांटने वाले ऐसे कॉलेजों को बंद भी करना पड़े, तो इसमें कोताही […]

पटना : राज्यपाल सह कुलाधिपति फागू चौहान ने राज्य के मान्यता प्राप्त लापरवाह कॉलेजों पर शिकंजा कसने का संकेत दिया है. बुधवार को राजभवन में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में उन्होंने ऐसे कॉलेजों को सुधरने का चेतावनी देते हुए कहा कि जैसे-तैसे डिग्री बांटने वाले ऐसे कॉलेजों को बंद भी करना पड़े, तो इसमें कोताही नहीं बरती जानी चाहिए.

राजभवन इस महीने के अंत में पांच विवि के कुलपति और परीक्षा नियंत्रकों की बैठक बुलायेगा, जिसमें लंबित परीक्षाओं के जल्द आयोजन और परिणाम जारी करने के निर्देश दिये जायेंगे. हर हाल में दिसंबर तक लंबित सभी परीक्षाओं को संपन्न कराने के निर्देश दिये गये. राज्य में खोले गये नये विवि को भी सत्र नियमित करने के निर्देश दिये गये.
सभी नियमों का करें पालन : राजभवन में आयोजित बैठक में राज्यपाल ने कॉलेजों को मान्यता देते समय निर्धारित सभी नियमों का पालन किये जाने का निर्देश दिया. राज्यपाल ने साफ शब्दों में कहा कि निर्धारित मापदंडों को और आवश्यक आधारभूत संरचना के बगैर मान्यता प्रदान करने की अनुशंसा करनेवाले संबंधित कुलपतियों के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जायेगी.
राज्यपाल ने कहा कि राज्य में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता नहीं गिरे, इसका हमेशा ख्याल रखने की हिदायत भी दी. पुस्तकालय एवं प्रयोगशालाओं की समुचित व्यवस्था बहाल करने का टास्क भी दिया. राज्यपाल के प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों में यूएमआइएस के तहत स्टूडेंट साइकिल से जुड़े कार्यों को इस वर्ष कार्यान्वित कराया जा रहा है, ताकि सभी विश्वविद्यालयों में पूर्ण डिजिटलीकरण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जा सके.
बैठक में राज्यपाल सचिवालय के विभिन्न कोषांगों एवं शाखाओं के प्रभारी पदाधिकारियों ने राज्यपाल को अपनी-अपनी शाखाओं की गतिविधियों एवं क्रिया-कलापों के बारे में जानकारी दी. राज्यपाल ने सबको समन्वयपूर्वक, नियम एवं पारदर्शिता पूर्वक काम करने का निर्देश दिया है.
बैठक में दिये गये ये निर्देश
राज्य के पांच विश्वविद्यालय, जहां विभिन्न सत्रों की परीक्षाएं लंबित हैं- मगध विश्वविद्यालय (बोधगया), वीर कुंवर सिंह विवि (आरा), जेपी विवि (छपरा), बीएन मंडल विवि (मधेपुरा) और बीआर आंबेडकर विवि (मुजफ्फरपुर).
वहां के कुलपतियों एवं परीक्षा नियंत्रकों की बैठक राजभवन में शीघ्र आयोजित की जाये एवं संबंधित कुलपतियों को पूर्व लंबित सभी परीक्षाओं को इस वर्ष के अंत तक हर हालत में संपन्न कराते हुए, परीक्षाफल अविलंब प्रकाशित करने के लिए कहा जाये. पूर्णिया विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय तथा पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय को भी दिये गये मार्गदर्शन के अनुरूप लंबित सभी परीक्षाओं के समय पर कराने का प्रयास करना चाहिए, अन्यथा इसे गंभीरतापूर्वक लिया जायेगा.
नवस्थापित विश्वविद्यालयों एवं उनके पैतृक विश्वविद्यालयों को समन्वय एवं पारस्परिक सहयोग पूर्वक परिसंपत्तियों एवं दायित्वों के वितरण एवं संपादन का काम प्रावधानों तथा राज्य सरकार व राज्यपाल सचिवालय से निर्गत निर्देशों के अनुरूप तत्परतापूर्वक करना चाहिए. इसमें किसी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें