पटना सिटी : ईद-उल-अजहा (बकरीद) की नमाज सोमवार को होगी. बकरीद के दौरान विधि-व्यवस्था बनी रहे. इसके लिए प्रशासन ने संवेदनशील स्थानों को चिह्नित किया है. साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को भी तैनात किया गया है. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि बकरीद के दौरान विधि- व्यवस्था बनाये रखने के लिए पटना सिटी में 68 व फतुहा में 17 स्थान को संवेदनशील स्थान के तौर पर चिह्न्ति किया गया है.
जहां विशेष निगरानी रखने का आदेश थानाध्यक्षों को दिया गया है. एसडीओ ने बताया कि 37 जगहों पर दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है. इसी प्रकार से फतुहा में पांच जगहों पर तैनाती की गयी है. नियंत्रण कक्ष भी कार्य करेगा. इसमें छह दंडाधिकारी की तैनाती की गयी है.