पटना : जोनल व्यवस्था को समाप्त कर रेंज व्यवस्था के पुनर्गठन के लिए सरकार ने आइजी के दो और डीआइजी का एक गैर संवर्गीय पद सृजित कर दिया है. मगध और पूर्णिया क्षेत्र में आइजी स्तर के पदाधिकारी की पद स्थापना की जायेगी. बेगूसराय में डीआइजी स्तर के पदाधिकारी यह जिम्मेदारी निभायेंगे.
Advertisement
बेगूसराय में डीआइजी की होगी तैनाती, पदों का सृजन
पटना : जोनल व्यवस्था को समाप्त कर रेंज व्यवस्था के पुनर्गठन के लिए सरकार ने आइजी के दो और डीआइजी का एक गैर संवर्गीय पद सृजित कर दिया है. मगध और पूर्णिया क्षेत्र में आइजी स्तर के पदाधिकारी की पद स्थापना की जायेगी. बेगूसराय में डीआइजी स्तर के पदाधिकारी यह जिम्मेदारी निभायेंगे. शुक्रवार काे इस […]
शुक्रवार काे इस संबंध में नोटिफिकेशन कर दिया गया. बिहार में पटना, तिरहुत (मुजफ्फरपुर), कोसी (दरभंगा) और भागलपुर चार जोन थे. यहां रेंज डीआइजी भी बैठते थे. जोनल आइजी और रेंज डीआइजी दोनों के ही द्वारा जिला पुलिस एवं एसपी-एसएसपी को स्थानीय मार्गदर्शन देने के साथ उनके कार्य का निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण किया जाता था.
दोनों ही पद एसपी/एसएसपी के ऊपर प्रशासनिक नियंत्रण एवं सुपरविजन से संबंधित है. इससे पुलिस मुख्यालय के आदेश-निर्देशों का दोहराव हो रहा था. सरकार की आदेश शृंखला को प्रभावी, कारगर और सुगम बनाने के लिए जोनल की व्यवस्था को समाप्त कर वर्तमान क्षेत्रों को पुनर्गठित किया गया है.
मगध क्षेत्र गया एवं पूर्णिया रेंज की जिम्मेदारी अब डीआइजी की जगह आइजी बैठेंगे. इसके लिए दो पुलिस महानिरीक्षक के गैर संवर्गीय पद तथा बेगूसराय के लिए डीआइजी का एक गैर संवर्गीय पद सृजित किया गया है. बेगूसराय-खगड़िया को मिलाकर नया रेंज बनाया गया है. इससे रेंज की संख्या 12 हो गयी है. पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में आइजी बाकी रेंज में डीआइजी ही तैनात रहेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement