पटना/फुलवारीशरीफ: किराया वृद्धि सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर गुरुवार को जीपीओ-खगौल रूट पर ऑटो चालकों ने परिचालन बंद रखा. ऑटो के नहीं चलने से दिन भर लोग परेशान रहे. जीपीओ से सचिवालय, चितकोहरा, फुलवारी, अनिसाबाद व खगौल मार्ग में ग्रामीण क्षेत्र से पटना आनेवाले लोग बड़ी मुश्किल से पहुंच पाये. कई लोगों को वापस लौटना पड़ा. जरूरतमंद लोगों ने नगर बस सेवा का सहारा लिया. स्टेशन से उतर कर जीपीओ पहुंचने पर ऑटो नहीं होने पर सामान को कंधे पर रख कर जाने को मजबूर हुए. ऑटो के हड़ताल से जहां रिक्शावालों ने मनमाना किराया वसूला, वहीं नगर बस सेवा में ठूंस-ठूंस कर जाना पड़ा.
इन रूटों पर रही हड़ताल : गुरुवार को ऑटो चालकों ने जीपीओ से सचिवालय, चितकोहरा, फुलवारी, अनिसाबाद व खगौल मार्ग में ऑटो का परिचालन ठप रखा. बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेंपू) चालक संघ की
इस हड़ताल के कारण दफ्तर, स्कूल, कॉलेज के समय निकलनेवाले लोगों को काफी परेशानी हुई. सड़क पर ऑटो का इंतजार होता रहा. महिलाएं व बच्चे अधिक परेशान हुए. ऑटो के नहीं चलने से लोगों को नगर बस सेवा में ठूंस-ठूंस कर जाना मजबूरी रहा. ऑटो नहीं चलने से अधिक संख्या में नगर बस सेवा की बस चलने के बाद भी लोगों की खूब फजीहत हुई.
रिक्शावाले ने उठाया फायदा: ऑटो की हड़ताल से रिक्शावालों की चांदी रही. पटना जंकशन उतर कर जीपीओ जाकर ऑटो पकड़ने वाले को ऑटो नहीं दिखने पर निराशा हुई. इसका फायदा रिक्शावालों ने उठाया. सवारियों से मनमाना भाड़ा वसूला. ऑटो के नहीं रहने से लोग नगर बस सेवा या फिर रिक्शा का सहारा लिया. शाम में ऑटो का परिचालन शुरू हुआ.
चितकोहरा में आमसभा : बिहार राज्य ऑटो रिक्शा (टेंपो)चालक संघ के आह्वान पर चालकों की आमसभा चितकोहरा में हुई. संघ के राज्य महासचिव(एक्टू) मुर्तजा अली ने बताया कि भाड़ा बढ़ाने सहित पांच सूत्री मांग को लेकर चालकों ने ऑटो का परिचालन बंद रखा. उन्होंने बताया कि डीजल व पेट्रोल की कीमत में वृद्धि व महंगाई को लेकर भाड़ा में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया. इसमें एक रुपये से पांच रुपये तक बढ़ाया गया है.
मनमाना भाड़े पर कार्रवाई: डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ऑटो चालक द्वारा मनमाना भाड़ा वसूल करने पर कार्रवाई होगी. इसके लिए ऑटो चालक संघ के साथ बातचीत कर भाड़ा पर चर्चा होगी.