Advertisement
बिहार फलों के उत्पादन में सातवें स्थान पर: प्रेम
पटना : राज्य में कृषि विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार फलों के उत्पादन में सातवें और सब्जी उत्पादन में तीसरे स्थान पर है. राज्य में 10 हजार 800 मीटरिक टन शहद का भी उत्पादन होता है , जबकि देश में कुल शहद का उत्पादन एक लाख 13 हजार 400 […]
पटना : राज्य में कृषि विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि बिहार फलों के उत्पादन में सातवें और सब्जी उत्पादन में तीसरे स्थान पर है. राज्य में 10 हजार 800 मीटरिक टन शहद का भी उत्पादन होता है , जबकि देश में कुल शहद का उत्पादन एक लाख 13 हजार 400 मीटरिक है. वे गुरुवार को बामेती में उद्यान निदेशालय की योजनाओं की जानकारी और क्रियान्वयन विषय पर दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. मंत्री ने कहा कि देश के सभी राज्यों में बागवानी से संबंधित आंकड़ों को राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड प्रकाशित करता है.
वर्ष 2018-19 के पूर्वानुमान के अनुसार बिहार में कुल तीन लाख नौ हजार हेक्टेयर में फलों के पेड़ लगाये गये हैं. इनका कुल उत्पादन 51 लाख 43 हजार मीटरिक टन है. सब्जी की खेती आठ लाख 53 हजार हेक्टेयर में होती है इसका उत्पादन एक करोड़ 59 लाख 74 हजार मीटरिक टन होता है. इनका उत्पादन बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय बागवानी मिशन, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल विविधीकरण योजना, छत पर बागवानी, लीची सुरक्षा अभियान, अंतर्वर्ती फसल योजना, उद्यानिक उत्पाद विकास योजनाएं चलायी जा रही हैं. इनका मुख्य उद्देश्य किसानों के लिए स्वरोजगार का सृजन कर उनकी आमदनी को बढ़ाना है.
ड्रीप सिंचाई के लिए 90 प्रतिशत और प्रिंकलर सिंचाई के लिए 75 प्रतिशत अनुदान सभी किसानों को दिया जा रहा है. घर की छतों पर बागवानी के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, गया, भागलपुर और बिहार शरीफ स्मार्ट सिटी में प्रति 300 वर्ग फीट में रूफ टॉप गार्डेनिंग की योजना चलायी जा रही है.
इस अवसर पर उद्यान निदेशक नंद किशोर, मुख्यालय एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी सहित नवनियोजित सभी प्रखंड उद्यान पदाधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement