23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : …..जब बैटरी वाली कार से विधानसभा पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पहले चरण में पटना में लांच की गयी है इ-कार पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह नयी इलेक्ट्रिक कार (बैटरी से चलने वाली) से विधानसभा पहुंचे. इस कार को देखने के लिए कई विधायक जमा हो गये. पटना में अभी इ-कार लांच ही हुई है, जिसे प्रोमोट करने के लिए सीएम ने इसकी […]

पहले चरण में पटना में लांच की गयी है इ-कार
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की सुबह नयी इलेक्ट्रिक कार (बैटरी से चलने वाली) से विधानसभा पहुंचे. इस कार को देखने के लिए कई विधायक जमा हो गये. पटना में अभी इ-कार लांच ही हुई है, जिसे प्रोमोट करने के लिए सीएम ने इसकी सवारी की.
वह अपने एक अण्णे मार्ग स्थित आवास से विधानसभा तक इसमें बैठकर आये. इसमें पिछली सीट पर उनके साथ उनके प्रधान सचिव चंचल कुमार भी बैठे थे, जबकि उनके सिक्योरिटी प्रमुख राजेश कुमार आगे बैठे हुए थे. जब यह इ-कार विधानसभा के पोर्टिगो में रुकी, तो परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया.
इस दौरान कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे. इस दौरान विभागीय मंत्री संतोष कुमार निराला ने कहा कि शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए इ-वाहन की शुरुआत की गयी है. इ-कार पर राज्य सरकार रोड टैक्स में 50% की छूट देगी. इससे सफर करना पेट्रोल या डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में काफी सस्ता है. इसे टाटा कंपनी ने बनाया है. इसकी कीमत करीब 11 लाख रुपये है. वायु और ध्वनि प्रदूषण शून्य है.
शुरू में छह इ-कारें लीज ली जायेंगी
शुरुआत में परिवहन विभाग ऊर्जा मंत्रालय की कंपनी एनर्जी इफिसिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (इइएसएल) से छह इ-कारें लीज पर लेगा. इसके बाद जरूरत के अनुसार इ-कारों की खरीद अन्य विभागों में भी की जायेगी. सभी इ-कारों पर हरे रंग का नंबर प्लेट होगा. यह नंबर प्लेट पर्यावरण सुरक्षा का प्रतीक होगा.
शहर में स्थापित होंगे चार्जिंग स्टेशन
इ-कारों के लिए राजधानी के महत्वपूर्ण इलाकों में चार्जिंग स्टेशन स्थापित किये जायेंगे. इसकी शुरुआत सचिवालय परिसर से की जा रही है. चाहे तो सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन पर जाकर वाहन चार्ज करा सकेंगे या अपने घर में भी मोबाइल की तरह चार्ज कर सकते हैं. प्रथम चरण में मुख्य सचिवालय, विश्वेसरैया भवन के सरकारी वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन लगाये जायेंगे.
इस इ-कार की विशेषताएं
कीमत 11 लाख रुपये
इसका परिचालन डीजल या पेट्रोल की गाड़ी से 80%तक है सस्ता, इससे एक किमी की यात्रा पर खर्च होंगे मात्र 80 पैसे
50 मिनट में बैटरी हो जायेगी फुल चार्ज
एक यूनिट बिजली की खपत में नौ किमी की यात्रा
अधिकतम गति 120 किमी प्रति घंटा
बैटरी फुल चार्ज होने पर 142 किमी तक कर सकेंगे यात्रा
बैटरी की लाइफ 10-12 वर्ष
वायु और ध्वनि प्रदूषण शून्य
सरकार की ओर से प्रोत्साहन
रोड टैक्स में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट
इ-वाहनों पर लगाये जायेंगे ग्रीन नंबर प्लेट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें