पटना : बिहार राज्य मदरसा बोर्ड प्रदेश के 1128 मदरसों में 3300 विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति करेगा. इन नियुक्तियों की प्रक्रिया एक माह के अंदर पूरी की जायेगी. राज्य और केंद्र मिलकर साइंस शिक्षकों की सैलरी का वित्तीय भार उठायेंगे.
दिल्ली में शनिवार को राज्य मदरसा बोर्ड अध्यक्ष अब्दुल क्यूम अंसारी और केंद्रीय शिक्षा निदेशक से बातचीत के बाद प्रस्तावित नियुक्तियों पर मुहर लग गयी है. राज्य सरकार इस प्रस्ताव को पहले ही मंजूरी दे चुकी है. केंद्र मदरसों के लिए यह पैसा स्कीम टू प्राेवाइड क्वालिटी एजुकेशन इन मदरसा (एसपीक्यूइएम) के जरिये देगा. मदरसा बोर्ड ने विज्ञान शिक्षकों की सैलरी छह हजार से बढ़ा कर 25 हजार रुपये करने का प्रस्ताव रखा है.