17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहटा : ट्रैक में घुसा बच्चों से भरा ऑटो, बड़ा हादसा टला

बिहटा : दानापुर रेल मंडल के नेउरा रेल फाटक पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन ने रेल फाटक को गिरा रखा था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक छोर का फाटक खुला रह गया. तभी बच्चों से भरा ऑटो लेकर पहुंचा चालक रेलवे ट्रैक […]

बिहटा : दानापुर रेल मंडल के नेउरा रेल फाटक पर सोमवार को बड़ा हादसा टल गया. बताया जाता है कि ट्रेन आने की सूचना पर गेटमैन ने रेल फाटक को गिरा रखा था, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण एक छोर का फाटक खुला रह गया.
तभी बच्चों से भरा ऑटो लेकर पहुंचा चालक रेलवे ट्रैक पर घुस आया. अचानक हुए इस घटनाक्रम को देखकर गेटमैन सकते में आ गया. उसने तत्काल दौड़कर किसी प्रकार ऑटो को पीछे कराया और लोगों को अंदर आने से रोका. इस दौरान हो रहे तू-तू, मैं-मैं में विवाद बढ़ गया और गेटमैन ने ऑटो चालक की पिटाई कर दी. तब तक लोगों की भीड़ जुट गयी और तकनीकी गड़बड़ी से खुले एक फाटक को लेकर लोग गेटमैन का ही विरोध जताने लगे.
लोगों का कहना था कि ऐसे में कोई भी अंदर चला जा सकता है, जिससे हादसे की आशंका बन जायेगी. गेटमैन फाटक की गड़बड़ी दूर कराने के बजाय ऑटोचालक को पीटने लगा. लोगों के बढ़ते हंगामे के दौरान मौजूद लोगों ने किसी प्रकार समझाकर स्थिति को नियंत्रित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें