पटना : कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ पर जाम की समस्या को दूर करने के लिए प्रशासन की ओर से ट्रैफिक को वन-वे करने का प्रस्ताव है. चिरैयाटाड़ से आने वाले वाहनों को कॉलोनी मोड़ से नहीं जाने दिया जायेगा. ट्रैफिक सीधे डा आरएन सिंह मोड़ तक जाकर यू-टर्न होकर वापस आयेगी. रविवार को इसका ट्रॉयल होगा. मगर, इस व्यवस्था को लागू करने में कई समस्याएं भी हैं. इस समस्याओं को सामने लाने के लिए शुक्रवार को प्रभात खबर टीम ने शाम को कॉलोनी मोड़ व डाॅ आरएन सिंह मोड़ पर पड़ताल की.
प्रशासन ने की कार्रवाई
शुक्रवार को डॉ आरएन सिंह मोड़ व चिरैयाटांड पुल के बीच मुख्य सड़क पर आटोमोबाइल्स दुकान में जाने के लिए निर्मित अवैध छह फुट स्लोप को ध्वस्त किया गया. चिरैयाटांड पुल के नीचे अवैध ढंग से पार्क किये गये कार को ट्रैफिक थाना भेजा गया. मुख्य सड़क पर किये गये अवैध निर्माण को भी हटाया गया.
कंकड़बाग कॉलोनी मोड़
शाम छह बज कर 20 मिनट का समय. कॉलोनी मोड़ पर फ्लाइओवर के नीचे आधे सड़क पर ऑटो व इ-रिक्शा की पार्किंग की गयी है. आगे मोड़ के पास भी ऑटो चालक सवारी उतारने व चढ़ने का काम कर रहे हैं. रैस है, लेकिन ट्रैफिक चल रही है. तभी एक ऑटो स्टैंड की तरफ से एक बड़ी बस मोड़ पर आती है. बस फिर क्या, दोनों तरफ पूरी सड़क जाम हो जाती है. ये कहानी प्रतिदिन की है. यहां ट्रैफिक पुलिस की ओर से मात्र एक होमगार्ड की तैनाती की गयी है.
डॉ आरएन सिंह मोड़
शाम छह बजकर 40 मिनट का समय. यहां ट्रैफिक का परिचालन सामान्य है. दोनों तरफ ट्रैफिक लाइट लगा हुआ है. लेकिन, इसका पालन कोई नहीं करता. बस जैसे ही कोई वाहन मोड़ की ओर से मुख्य सड़क पर आती है. ट्रैफिक जाम की समस्या बन जाती है. पोस्ट पर किसी ट्रैफिक पुलिस जवान की तैनाती नहीं की गयी.
वर्तमान में क्या हैं हालात
डाॅ0 आरएन सिंह लेन सड़क की चौड़ाई कम है. सड़क की बेहतर स्थिति नहीं है. कॉलोनी मोड़ के आगे डाॅ0 आरएन सिंह मोड़ को छोड़ कर राजेंद्र नगर स्टेशन तक सारे कट को बंद कर दिया गया है.
यू-टर्न का निर्माण जरूरी है. ट्रैफिक पुलिस नहीं रहती है.
सड़कों पर गाड़ियां खड़ी रहती है.
तिवारी बेचर से ही यू-टर्न घूमकर कंकड़बाग जायेंगे वाहन
पटना . कंकड़बाग पुरानी बाइपास में रविवार से चिरैयाटांड़ चौधरी पेट्रोल पंप के पास से सभी वाहनों का परिचालन चिरैयाटांड़ पुल के ऊपर से होगा. यहां से चिरैयाटांड़ पुल के बगल से किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा. सिर्फ लोग पैदल आ जा सकेंगे.
ट्रैफिक एसपी अजय कुमार पांडे ने बताया कि कॉलोनी मोड़ से कंकड़बाग जाने वाले सभी वाहन चिरैयाटांड़ ऊपर से तिवारी बेचर मोड़ तक जायेगी और वहां से दाहिने मुड़ कर कंकड़बाग की ओर जा सकेगी. यह मार्ग वन वे रहेगा. इस मार्ग से केवल पुरानी बाइपास से कंकड़बाग की ओर वाहन से जा सकेंगे. कंकड़बाग से पुरानी बाइपास की तरफ वाहन नहीं आयेंगे. आरएन सिंह मोड़ से भी वाहन यू टर्न ले सकेंगे. साईं मंदिर कंकड़बाग की तरफ से कंकड़बाग पुरानी बाइपास की सड़क वन वे रहेगी.