Advertisement
पटना सिटी : शिशु रोग विभाग में दो बच्चों की बीमारी से मौत
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो बच्चे की चमकी बीमारी से मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर स्थिति में दोनों उपचार के लिए आये थे, जिससे उसकी मौत हुई है. दोनों बच्चों में चमकी बुखार नहीं था. बताया जाता है कि गया […]
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो बच्चे की चमकी बीमारी से मौत होने की बात कही जा रही है. हालांकि डॉक्टरों का कहना है कि गंभीर स्थिति में दोनों उपचार के लिए आये थे, जिससे उसकी मौत हुई है.
दोनों बच्चों में चमकी बुखार नहीं था. बताया जाता है कि गया निवासी पांच वर्षीय गोलू को परिजन उपचार के लिए बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया था. जहां उपचार के क्रम में बुधवार की रात को उसकी मौत हो गयी.यह डॉक्टर अखिलेश कुमार की यूनिट में भर्ती था.
इसी प्रकार से पटना के मुस्तफापुर निवासी धर्मदेव के आठ वर्षीय पुत्र धर्मराज की मौत भी गुरुवार को अस्पताल में हुई है.
कर्मियों ने बताया कि वो डॉ अलका सिंह की यूनिट में भर्ती था. इस मामले में अस्पताल के अधीक्षक डॉ चंद्रशेखर का कहना है कि बीमारी की वजह से दोनों बच्चे की मौत हुई है. चमकी बुखार की वजह से नहीं क्योंकि दोनों के परिजन अस्पताल में गंभीर स्थिति में उपचार के लिए लेकर आये थे. कर्मियों की मानें तो गोलू के परिजनों का कहा है कि पहले उसे गया मेडिकल कॉलेज से पीएमसीएच रेफर किया गया. फिर पीएमसीएच से एनएमसीएच रेफर किया गया है. जहां बुधवार को उपचार के लिए भर्ती किया गया था.
विभागाध्यक्ष डॉ विनोद कुमार सिंह का कहना है कि दोनों मरीज गंभीर स्थिति में लाया गया था. जिन्हें वेटिलेंटर पर रख कर उपचार किया, प्रारंभिक जांच -पड़ताल में गोलू में मलेरिया के व धर्मराज में मेंजाइटिस के सिमटम पाये गये थे, लेकिन जांच होती इससे पहले ही मौत हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement