परिजनों ने बेटी से मोबाइल पर बात करने से रोका, तो दिया घटना को अंजाम
मसौढ़ी : थाना के तरपुरा गांव के आठ वर्षीय बच्चे की हत्या गांव के ही एक युवक ने शुक्रवार की रात गला घोंट कर दी. उसका दोष इतना था कि वह उस युवती का भाई था, जिससे उक्त युवक ने गलत नीयत से मोबाइल पर बात की थी, जिसका परिजनों ने विरोध किया था. घटना की जानकारी शनिवार की सुबह मृतक के परिजनों को गांव के चरवाहों से हुई. आरोपित की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने शव के साथ सगुनी मोड़ के पास दो घंटे तक एनएच जाम कर दिया.
जानकारी के अनुसार तरपुरा गांव के नरेश यादव के पुत्र रजनीकांत (रजनी) की बीते शुक्रवार की रात गांव के मंटू यादव उर्फ हरिशंकर यादव ने गला घोंट कर हत्या कर दी. इसके बाद शव को गांव से दक्षिण कारु सिंह की खेत में छिपा दिया. शुक्रवार की शाम में बच्चे को घर में न देख कर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी.
पूरी रात खोजबीन करने के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया. शनिवार की सुबह गांव के ग्रामीण जब मवेशी चराने बधार में गये, तो खेत में उसका शव देखा. शव देखने की जानकारी जंगल में आग की तरह फैली और परिजन भी वहां पहुंच गये. बाद में ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर शव को सगुनी मोड़ स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग-83 पर रख पटना-गया मार्ग को जाम कर दिया. खबर पाकर मौके पर एएसपी राशिद जमां, अनुमंडल के विभिन्न थानों की पुलिस व बीडीओ पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर व पारिवारिक लाभ योजना के तहत दस हजार रुपये बतौर मुआवजा देकर सड़क जाम खत्म करवाया.
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया. घटना का कारण मृतक की विवाहिता बहन से मंटू यादव द्वारा गलत नीयत से मोबाइल से बात करने पर उसके परिजनों द्वारा इसका विरोध करना बताया जाता है.