Advertisement
पटना : राजद सूबे में अपनी सदस्य संख्या दोगुनी करेगा
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद शुरू होगा सदस्यता अभियान राबड़ी को मिल सकती है पार्टी की कमान पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राजद अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गया है. राजद अपनी सदस्य संख्या दोगुनी करेगा. अगले महीने से पार्टी सदस्यता अभियान शुरू होगा. अगले महीने की पांच तारीख […]
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के बाद शुरू होगा सदस्यता अभियान
राबड़ी को मिल सकती है पार्टी की कमान
पटना : लोकसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद राजद अपने संगठन को मजबूत करने में जुट गया है. राजद अपनी सदस्य संख्या दोगुनी करेगा. अगले महीने से पार्टी सदस्यता अभियान शुरू होगा. अगले महीने की पांच तारीख को पार्टी का स्थापना दिवस भी है. इसके अगले दिन छह जुलाई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक होगी.
अभी राजद के करीब 30 लाख सदस्य हैं. इसे पार्टी दोगुनी यानी 60 लाख करेगी. इसके लिए पार्टी जुलाई में सदस्यता अभियान चलायेगी. सदस्यता अभियान की शुरुआत को लेकर अभी तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन जुलाई में किसी महत्वपूर्ण तारीख से इसकी शुरुआत होगी.
26 जून को सदस्यता अभियान और राष्ट्रीय कार्यकारिणी की तैयारी को लेेकर पार्टी के प्रमुख नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष डॉ रामचंद्र पूर्वे बैठक करेंगे. बताया जा रहा है कि करीब दो महीने सदस्यता अभियान चलेगा. अभी जो सदस्य हैं उन्हें भी फिर से सदस्य बनना होगा. पार्टी इसके लिए जिला स्तर पर सदस्यता प्रभारी नियुक्त करेगा. 25 प्राथमिक सदस्य बनाने पर क्रियाशील सदस्य बनेंगे. छह जुलाई को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक पटना में होगी. इस बैठक में सदस्यता अभियान के रूपरेखा पर चर्चा होगी.
इसके साथ ही बैठक में संगठन की मजबूती और विस्तार पर भी चर्चा होगी. सदस्यता अभियान के बाद संगठन का चुनाव होगा. चर्चा पर यकीन करें तो राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष दोनों पदों पर नये चेहरे की तैनाती हो सकती है. चर्चा है कि राबड़ी देवी को लालू प्रसाद की जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी जा सकती है.
राज्य में लगाये जायेंगे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट
शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करने का सीएम का िनर्देश
मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार तालाबों और नदियों में पानी जमा करने के साथ ही इसे शुद्ध कर पीने लायक बनाने की भी व्यवस्था करनी होगी. इसके लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जाएं. इसके लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा. बता दें कि 28 जिलों के 334 पंचायतों का ग्राउंड वाटर लेवल ढाई महीने के दौरान एक से 12 फुट नीचे चला गया है. ये क्रिटिकल जोन में शामिल हो गये हैं, जहां बोरिंग करने की मनाही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement