पटना सिटी : पटना- बख्तियारपुर फोरलेन हो या फिर एनएच यहां फैली बालू की परत ने इन दिनों लोगों को परेशान दिया है. सड़कों पर जमा बालू की परत से परेशान नागरिकों ने शुक्रवार को विरोध- प्रदर्शन किया. दीदारगंज के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि कटरा बाजार,रिकाबगंज दीदारगंज,सबलपुर,कच्चीदरगाह, जेठुली व शाहदरा समेत अन्य मोहल्लों की सड़कों पर भी यही स्थिति है. बालू की परत को साफ कराने की मांग को लेकर नागरिकों ने विरोध- प्रदर्शन किया.
Advertisement
फोरलेन व एनएच पर जमा है बालू की परत, परेशान नागरिकों ने किया विरोध- प्रदर्शन
पटना सिटी : पटना- बख्तियारपुर फोरलेन हो या फिर एनएच यहां फैली बालू की परत ने इन दिनों लोगों को परेशान दिया है. सड़कों पर जमा बालू की परत से परेशान नागरिकों ने शुक्रवार को विरोध- प्रदर्शन किया. दीदारगंज के पास प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि कटरा बाजार,रिकाबगंज दीदारगंज,सबलपुर,कच्चीदरगाह, जेठुली व शाहदरा […]
बालू की परत की वजह से दुपहिया वाहनों के परिचालन में मुश्किल होती है. फिसलन की वजह से अक्सर दोपहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. पैदल चलने की स्थिति में उड़ते धूल से प्रदूषण का खतरा बढ़ गया है. बताया जाता है कि एनएच के साथ-साथ फोरलेन पर भी दीदारगंज टॉल प्लाजा से लेकर फतुहा तक यह स्थिति कायम है.
स्थानीय लोगों की मानें तो लगभग दस किलोमीटर तक सड़क पर बालू की परत जमी है. इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. इस क्षेत्र में दर्जनों निजी व सरकारी विद्यालयों के साथ घनी आबादी का मोहल्ला है. स्थानीय शक्ति पासवान का कहना है कि नेशनल हाइवे,स्टेट हाइवे व दीदारगंज आनेवाले अशोक राजपथ पर यह समस्या कायम है. इसके खिलाफ विभाग को भी सूचित किया गया है ,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement