Advertisement
पटना : इस्राइल तकनीक से किसान करेंगे फलों की खेती
पटना : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार बुधवार को विभाग ने वरीय पदाधिकारियों के साथ वैशाली जिले के सहदेही बुजूर्ग प्रखंड के चकजमाल पंचायत में आयोजित किसान चौपाल में भाग लिया. प्रधान सचिव ने वैशाली के देसरी में इस्राइल के सहयोग से स्थापित फलों के लिए स्थापित सेंटर ऑफ एक्सलेंस में आधारभूत संरचनाओं […]
पटना : कृषि विभाग के प्रधान सचिव सुधीर कुमार बुधवार को विभाग ने वरीय पदाधिकारियों के साथ वैशाली जिले के सहदेही बुजूर्ग प्रखंड के चकजमाल पंचायत में आयोजित किसान चौपाल में भाग लिया.
प्रधान सचिव ने वैशाली के देसरी में इस्राइल के सहयोग से स्थापित फलों के लिए स्थापित सेंटर ऑफ एक्सलेंस में आधारभूत संरचनाओं के निर्माण कार्य का भ्रमण किया. प्रधान सचिव ने सेंटर पर तैयार किये जा रहे गुणवत्तायुक्त पौधरोपण सामग्री का भी निरीक्षण किया.
उन्होंने उद्यान निदेशालय के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि देसरी में निरन्तर अंतराल पर किसानों काे भ्रमण कराएं, ताकि किसान फलों में उपयोग किये जा रहे नवीनत्तम तकनीक से अवगत हो सकें. प्रधान सचिव किसान चौपाल में आये महिला एवं पुरुष किसानों से कृषि विभाग की योजनाएं के बारे में जानकारी प्राप्त की. साथ ही उस पंचायत में खेती में आ रही समस्याओं के बारे में भी जाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement