Advertisement
पटना : गांधीजी के पक्ष में खड़े हों नीतीश : शिवानंद
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जिस प्रकार गांधीजी के चरित्र हनन का अभियान चलाया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मधु किश्वर, जिन्हें प्रधानमंत्री के साक्षात्कार लेने का गौरव प्राप्त है, ऐसी महिला जब इस तरह की बात करती हैं, तो चिंता होती है. तिवारी […]
पटना : राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि जिस प्रकार गांधीजी के चरित्र हनन का अभियान चलाया जा रहा है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है.
उन्होंने कहा कि मधु किश्वर, जिन्हें प्रधानमंत्री के साक्षात्कार लेने का गौरव प्राप्त है, ऐसी महिला जब इस तरह की बात करती हैं, तो चिंता होती है. तिवारी ने कहा कि क्या नीतीश कुमार गांधीजी के पक्ष में खड़े होंगे. राजद नेता ने कहा कि नीतीश कुमार से गांधी के पक्ष में खड़ा होने की अपेक्षा मैं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि देश के किसी भी नेता से ज्यादा वे गांधीजी का नाम लेते हैं. गांधी से जुड़ी स्मृतियों को सहेजने की दिशा में हमेशा सक्रिय रहते हैं. अभी उनकी पहल पर चंपारण सत्याग्रह का सौंवा वर्षगांठ मनाया गया. इसलिए नीतीश कुमार से अनुरोध है कि गांधी के पक्ष में वे खड़े हों और गांधीजी के चरित्र हनन के प्रयास का विरोध करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement