पटना : आइआरसीटीसी की ओर से समय-समय पर पर्यटकों के लिए दर्शन यात्रा ट्रेन का परिचालन कराया जाता है. इस कार्यक्रम में तहत 28 मई को रक्सौल से वैष्णो देवी दर्शन यात्रा ट्रेन खुलेगी.
इस ट्रेन की यात्रा आठ रात्रि व नौ दिन का है. इसको लेकर प्रति व्यक्ति किराया 8501 रुपया तय किया गया है. आरआरसीटीसी के अधिकारी ने बताया कि दर्शन यात्रा ट्रेन के बोडिंग सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बरौनी, बाढ़, पटना, जहानाबाद, गया, सासाराम व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन निर्धारित की गयी है.