फिल्मी स्टाइल में दौड़ा कर मारी गोली, विधायक अनंत सिंह समेत छह पर प्राथमिकी
बाढ़ थाना क्षेत्र के कोंदी रोड की घटना
पटना : बाढ़ थाने के कोंदी रोड पर शनिवार की सुबह आधुनिक हथियार से लैस अपराधियों ने कुख्यात भोला सिंह के करीबी युवक प्रकाश उर्फ कारू सिंह उर्फ हनी सिंह को गोलियों से छलनी कर दिया. अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में उसे दौड़ा-दौड़ा कर गोली मारी और जब वह खून से लथपथ होकर सड़क पर गिर गया, तो अंत में उसके सिर में अंतिम गोली मारी. उसकी मौत के बाद अपराधी पिस्टल लहराते हुए निकल भागे.
मृतक के परिजनों ने बाढ़ थाने में विधायक अनंत सिंह, लल्लू मुखिया, हरि सिंह व छोटन सिंह समेत दो अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि अनंत सिंह समेत अन्य पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आक्रोशित लोगों ने पंडारक पूर्वी गांव के पास एनएच जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की.
एक व्यक्ति घायल भी
सूत्रों का कहना है कि घटना में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है. अपराधियों का शिकार बना युवक पंडारक के अहमदपुर गांव का निवासी है. यह घटना बाढ़ थाना क्षेत्र में दो गुटों के बीच लगातार हो रहे गैंगवार का परिणाम है. बताया जाता है कि अनंत सिंह के करीबी विशुनी मल्लाह की हाल में हत्या हुई थी. इसमें कुख्यात भोला सिंह का नाम आया था. कारू, भोला सिंह गिरोह से जुड़ा था. चर्चा है कि विशुनी की हत्या का बदला कारू को मार कर लिया गया है. बाढ़ के प्रभारी एसडीपीओ अनोज कुमार व थानाध्यक्ष राम बहादुर महतो के नेतृत्व में पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया. एसडीपीओ ने बताया कि मृतक के भाई के बयान पर आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है.