Advertisement
पटना : पीएमसीएच की स्टाफ नर्स बता कर चार बच्चों का केवी में कराया फर्जी नामांकन
जांच में मामला पाया गया फर्जी, नामांकन होगा रद्द एफआइआर की तैयारी पटना : खुद को पीएमसीएच की स्टाफ नर्स बता कर पीएमसीएच अधीक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे चार बच्चों का कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराने का मामला सामने आया है. जांच के दौरान मामला पकड़ में आने पर इन बच्चों का […]
जांच में मामला पाया गया फर्जी, नामांकन होगा रद्द एफआइआर की तैयारी
पटना : खुद को पीएमसीएच की स्टाफ नर्स बता कर पीएमसीएच अधीक्षक के फर्जी प्रमाण पत्र के सहारे चार बच्चों का कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय में नामांकन कराने का मामला सामने आया है.
जांच के दौरान मामला पकड़ में आने पर इन बच्चों का नामांकन रद्द कराने के साथ ही एफआइआर की कार्रवाई की जा रही है. पीएमसीएच अधीक्षक डॉ राजीव रंजन ने बताया कि कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय से सत्यापन को लेकर आयी एक टीम ने बताया कि उनके अस्पताल की स्टाफ नर्स के नाम पर चार बच्चों का नामांकन कराया गया है. उन लोगों ने अधीक्षक का
प्रमाण पत्र भी जमा कराया है. जांच में पता चला कि इस नाम की स्टाफ नर्स उपलब्ध ही नहीं है तथा प्रमाण पत्र भी फर्जी है. इसके बाद पीएमसीएच प्रशासन ने केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य से नामांकन रद्द किये जाने की अनुशंसा की.
अधीक्षक ने कहा कि मामले में फर्जीगिरी करने के आरोप में अभिभावकों पर प्राथमिकी करायी जायेगी. वहीं, कंकड़बाग केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य मृत्युंजय कुमार सिंह ने भी मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि फर्जीवाड़ा नजर में आने पर छोड़ा नहीं जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement