12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी रेडियोलॉजी का 40 लाख सालाना शुल्क

शशिभूषण कुंवर पटना : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) में नामांकन को लेकर काउंसेलिंग की प्रक्रिया बुधवार से जारी हो रही है. इधर, राज्य के निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमडी व एमएस (स्नातकोत्तर) कोर्स में दाखिले की फीस निर्धारित कर दी गयी है. राज्य शिक्षण शुल्क निर्धारण कमेटी द्वारा निर्धारित शुल्क […]

शशिभूषण कुंवर

पटना : राज्य के मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर (पीजी) में नामांकन को लेकर काउंसेलिंग की प्रक्रिया बुधवार से जारी हो रही है. इधर, राज्य के निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमडी व एमएस (स्नातकोत्तर) कोर्स में दाखिले की फीस निर्धारित कर दी गयी है. राज्य शिक्षण शुल्क निर्धारण कमेटी द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार रेडियोलॉजी ‌कोर्स में नामांकन का शुल्क सर्वाधिक 40 लाख रुपये सालाना निर्धारित किया गया है.

इसी तरह से निजी मेडिकल कॉलेजों से गायनकोलॉजी से डिग्री कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को 34 लाख प्रति वर्ष शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा. कमेटी द्वारा डिग्री कोर्स व डिप्लोमा कोर्स के साथ निजी डेंटल कॉलेजों के विषय वार फीस का भी निर्धारण किया गया है. पीजी डिग्री कोर्स तीन वर्ष और डिप्लोमा कोर्स दो साल का होता है.

राज्य शिक्षण शुल्क निर्धारण कमेटी ने जारी की नामांकन फीस

अवकाश प्राप्त न्यायाधीश अखिलेश चंद्रा की अध्यक्षता में गठित शैक्षणिक शुल्क निर्धारण कमेटी द्वारा डिग्री कोर्स में सत्र 2019-22, 2020-23 व 2021-2024 के साथ डिप्लोमा कोर्स 2019-21, 2020-22 व 2021-23 तक के लिए शुल्क का निर्धारण किया गया है.

जिन निजी मेडिकल व डेंटल कॉलेज अस्पतालों में नामांकन की फीस निर्धारित की गयी है, उसमें नारायण मेडिकल कॉलेज, रोहतास, माता गुजरी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, किशनगंज, कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कटिहार, बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज,पटना और मिथिला माइनोरिटी डेंटल कॉलेज दरभंगा शामिल हैं. कमेटी ने स्पष्ट किया है कि पीजी कोर्स में नामांकन शुल्क में विद्यार्थियों को मिलने वाली छात्रवृत्ति को अलग किया गया है. छात्रवृत्ति कॉलेज की ओर से एमसीआइ के प्रावधानों के तहत दी जाती है.

कमेटी द्वारा नारायण मेडिकल कॉलेज सासाराम के 16 डिग्री कोर्स की 70 सीटों पर नामांकन की अनुमति दी गयी है. इसमें रेडियोलॉजी का सालाना शुल्क 40 लाख, जनरल सर्जरी का 25 लाख, आॅब्स एंड गाइनी का 30 लाख, इएनटी का 6.70 लाख, पेडियाट्रिक का 30 लाख, ऑर्थोपेडिक का 30 लाख निर्धारित किया गया है.

इस मेडिकल कॉलेज में सबसे कम शैक्षणिक शुल्क वाले कोर्स में एनाटॉमी का 25 हजार सालाना, फिजियोलॉजी 25 हजार, बायोकेमिस्ट्री 50 हजार, माइक्रोबायोलॉजी 25 हजार व फार्माकॉलोजी का 25 हजार सालाना है.

इसी तरह से माता गुजरी मेडिकल कालेज किशनगंज में ऑब्स एंड गाइनी कोर्स का शैक्षणिक शुल्क 34 लाख सालाना, जनरल मेडिसिन का 26.50 लाख सालाना, पेडियाट्रिक कोर्स का 26.50 लाख सालाना, ऑर्थोपेडिक का 22.70 लाख सालाना और डिप्लोमा कोर्स में ऑफ्थेलमेलॉजी का पांच लाख सालाना निर्धारित किया गया है.

कटिहार मेडिकल कॉलेज अस्पताल, कटिहार में पीजी कोर्स का शैक्षणिक शुल्क रेडियोलॉजी व ऑब्स एंड गाइनी में 34-34 लाख सालाना, जनरल मेडिसिन में 18.90 लाख सालाना, ऑर्थोपेडिक में 22.70लाख सालाना, पेडियाट्रिक कोर्स में 30.30 लाख सालाना निर्धारित किया गया है. बुद्धा इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज में एमडीएस कोर्स में प्रोस्थोडांटिक्स एंड क्राउन ब्रिज, ऑर्थोडांटिक्स एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स, पेरोडोनटोलॉजी, ओराल एंड मैक्सितोफेसियल सर्जरी में, कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री, पीडोडांट्रिक्स में 5.60-5.60 लाख सालाना शुल्क का निर्धारण किया गया है.

इसी तरह से मिथिला माइनॉरिटी डेंटल कॉलेज में डिग्री कोर्स में ऑर्थोडांटिक्स एंड डेंटोफेशियल ऑर्थोपेडिक्स व कंजरवेटिव डेंटिस्ट्री में 6.30-6.30 लाख सालाना, जबकि ओरल एंड मैक्सिलोफेसियल सर्जरी कोर्स में 7.25 लाख सालाना शुल्क निरधारित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें