112 लाख टन चावल उत्पादन का है लक्ष्य, खरीफ कार्यशाला को लेकर विभाग ने की बैठक
पटना : सूबे का कृषि विभाग खरीफ की खेती की तैयारी में जुट गया है. इस साल करीब 42 लाख हेक्टेयर में खरीफ के खेती होने की संभावना है. राज्य स्तर पर आठ व नौ मई को खरीफ कार्यशाला आयोजित की जायेगी.
उसी में यह अंतिम रूप से तय होगा कि कितने हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा जाये. पिछले साल 41 लाख हेक्टेयर में खरीफ की खेती का लक्ष्य रखा गया था. इधर, खरीफ कार्यशाला को लेकर विभाग के प्रधान सचिव सुधार कुमार ने विभागीय अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की.
कृषि विभाग मौसम विभाग से लगातार संपर्क में है, ताकि पिछले साल की तरह इस बार भी परेशानी नहीं झेलनी पड़े. पिछले साल की बारिश की कमी के चलते सुखाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी. इस कारण उत्पादन पर भी इसका असर पड़ा था. कृषि विभाग ने पिछले साल की तुलना में आने वाले खरीफ के मौसम में अधिक उत्पादन का लक्ष्य रखा है.
पिछले साल कुल 41 लाख हेक्टेयर में खरीफ की खेती का लक्ष्य रखा गया था. इस बार करीब 42 लाख हेक्टयर में खेती हो सकती है. धान और मक्का का रकबा इस बार और बढ़ेगा. पिछले दिनों हुए जोनल काॅन्फ्रेंस में बिहार की ओर से बताया गया था कि पिछले साल की तुलना में इस साल करीब साढ़े तीन फीसदी अधिक खाद्यान उत्पादन का लक्ष्य रखा जायेगा.
34.60 लाख हेक्टयर में हो सकती है धान की खेती
प्रधान सचिव ने की समीक्षा: खरीफ कार्यशाला को लेकर कृषि विभाग के प्रधान सचिव ने बैठक की. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कार्यशाला के पहले एक बार कृषि विश्वविद्यालय के साथ बैठक करें और यह जानें कि नयी तकनीक आयी है तो उसका किसान कैसे प्रयोग कर सकेंगे.
इस साल खरीफ में 34.60 लाख हेक्टेयर में धान की खेती हो सकती है. पिछले खरीफ के मौसम में 34 लाख हेक्टेयर में धान की खेती का लक्ष्य विभाग ने तय किया था. कम बारिश के चलते करीब 32 लाख हेक्टेयर में धान की रोपनी हो पायी थी. इस साल पांच लाख हेक्टेयर में मक्का की खेती होने की संभावना है. पिछले खरीफ मौसम में विभाग ने 4.75 लाख हेक्टेयर में खेती का लक्ष्य रखा था. विभाग इस बार मोटे अनाज और तेलहन का भी रकबा बढ़ायेगा. पिछले खरीफ के मौसम में 1.75 लाख हेक्टेयर में दलहन 50 हजार हेक्टयर में मोटा अनाज और 20 हजार हेक्टेयर में तेलहन की खेती का लक्ष्य रखा था.
हालांकि, अंतिम निर्णय राज्य स्तरीय खरीफ कार्यशाला में होगा. राज्यस्तरीय खरीफ कार्यशाला में जिलावार लक्ष्य तय होगा. विभाग ने पिछले साल की तुलना में इस साल चावल में 5.82 फीसदी, गेहूं में 1.41 फीसदी, मक्का में 3.38 फीसदी मोटे अनाज में 3.65 फीसदी और तेलहन में 11.10 फीसदी अधिक उत्पादन का लक्ष्य तय किया है. पिछले साल 106.50 लाख टन चावल उत्पादन की तुलना में इस साल 112.70 लाख टन चावल उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है.