12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना : मोकामा में 53.04% व बाढ़ में 53.21% वोटिंग

सुमित कुमार मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बाढ़ व मोकामा के मतदाताओं ने डाले वोट पटना : सोमवार को चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बाढ़ व मोकामा के करीब 5.43 लाख मतदाताओं में से 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मोकामा में 53.04 फीसदी जबकि […]

सुमित कुमार
मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बाढ़ व मोकामा के मतदाताओं ने डाले वोट
पटना : सोमवार को चौथे चरण में मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बाढ़ व मोकामा के करीब 5.43 लाख मतदाताओं में से 50 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
मोकामा में 53.04 फीसदी जबकि बाढ़ में 53.21 फीसदी वोट पड़े. 40 डिग्री से ऊपर की चिलचिलाती गर्मी के बीच बाढ़ एवं मोकामा विधानसभा क्षेत्र के तमाम मतदान केंद्रों पर सुबह-शाम काफी भीड़ उमड़ी. सुबह उत्साह का आलम यह था कि मतदान शुरू होने के एक घंटे पहले से ही केंद्रों पर कतारें लग गयीं. दोपहर में बूथ खाली दिखे. लेकिन, शाम को धूप घटते ही उत्साही मतदाताओं का हुजूम फिर उमड़ पड़ा. सुबह आठ बजे तक जितने मतदाताओं ने वोट दिया, उससे तीन गुणा से अधिक लोग कतार में खड़े थे. उनमें भी महिलाओं की संख्या अधिक रही.
जातिगत वोटों को लेकर होती रही दावेदारी : मतदान केंद्रों के आस-पास पेड़ों की छांव में लगी बैठकी में वोटों की दावेदारी भी खूब चली. मोकामा बाजार के बूथ नंबर 152 के पास इकट्ठा एक दल के समर्थक यादव और मुस्लिम वोटों के साथ ही राजपूत वोटों पर भी अपनी दावेदारी जता रहे थे. वहीं, अथमलगोला के कल्याणपुर निवासी मुन्ना सिंह सत्तासीन पार्टी की जीत को लेकर आश्वस्त दिखाई दिये. उनका कहना था कि क्षेत्र में भूमिहार-राजपूत वोट एकतरफा पड़ रहा है. अथमलगोला के सबनीमा में एक पक्ष के लोगों ने दलित समाज के लोगों को पैसे के बल पर प्रभावित करने का आरोप लगाया.
आधे से डेढ़ घंटे लेट शुरू हुआ मतदान: कई जगह पर
इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी के चलते वोटिंग में देर हुई. अथमलगोला प्रखंड स्थित सबनीमा के लालो कुंवर उच्च विद्यालय के बूथ नंबर 11-12 पर सुबह आधे घंटे लेट मतदान शुरू हुआ. मतदान कर्मियों का कहना था कि इवीएम दुरूस्त है, पोलिंग एजेंट ही समय पर नहीं पहुंचे. वहीं,
बाहर खड़े पुलिसकर्मियों का कहना था कि कमरे में लाइट की व्यवस्था नहीं होने से दिक्कत हो रही है. बाढ़ के राजकीय मध्य विद्यालय दाहौर के बूथ नंबर 125 पर इवीएम खराब होने से मतदान करीब एक से डेढ़ घंटे विलंब हुआ. घोसवरी के मध्य विद्यालय पैजना (बूथ नंबर 246) पर भी डेढ़ घंटे मतदान बाधित रहा.
रहअ हियै पटना में अउर चुने पड़अ है मुंगेर के सांसद
हमनी पटना जिला में रहअ हियै, लेकिन वोटवा देवे पड़अ है मुंगेर के सांसद चुने लगी. कौनो फायदा है. लेकिन, का करइयै. वोटवा तो देवे लगी हइये है.
जे जीतअ है, उ तो गायबे हो जा है. हार हूं वाला घूम के नै आवा है. यह दर्द मोकामा और बाढ़ के उन मतदाताअों का है, जो पिछले 11 वर्षों से लोकसभा चुनाव में भाग ले रहे हैं. सबनीमा के मुकेश कुमार कहते हैं- हमनी के तो कोई पहचाने नै हो. काम करावे लगी पटना से लेकर मुंगेर तक दौड़े पड़अ है. पंडारक के राम प्रकाश कहने लगे- विधानसभा चुनाव में तो आस पास के उम्मीदवार रहअ हथिन. लेकिन, लोकसभा के उम्मीदवार के दिया लेके खोजे पड़अ है.
55 हिरासत में व अनंत सिंह की सहित 44 गाड़ियां जब्त
एक दो घटनाओं को छोड़कर जिले के बाढ़ व मोकामा विधानसभा में मुंगेर लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण रहा. जिला कंट्रोल रूम में बाढ़ के दहौर बूथ संख्या 125 पर इवीएम खराब होने की सूचना दी गयी, जिसे बदल दिया गया. इसके अलावा मोकामा के घोसवरी में बूथ संख्या 225 में पीठासीन पदाधिकारी बीमार हो गये. जिनको हटाया गया.
वहीं मोकामा के लदमा बूथ पर विधायक अनंत सिंह के फारच्यूनर को प्रशासन की टीम जब्त किया किया गया. डीएम कुमार रवि ने बताया कि बगैर परमिट के वाहन आने के कुल कारण 44 वाहनों के जब्ती की कार्रवाई की गयी. साथ की पूरे चुनाव के दौरान कुल 55 लोगों को हिरासत में लिया गया.
छह बूथों पर वेबकास्टिंग, महिला बूथों पर बच्चों के लिए लगे झूले
दोनों विधानसभा क्षेत्र मिला कर कुल 80 माइक्रो आर्ब्जवरों को लगाया गया था. इसके अलावा 60 वीडियोग्राफर विभिन्न जगहों पर घूम रहे थे. कुल छह बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की जा रही थी. इसमें मोकामा के मध्य विद्यालय व बाढ़ के तालिमपुर मध्य विद्यालय से वेबकाॅस्टिंग हो रही थी.
मोकामा में चितामढ़ी चक मध्य विद्यालय के पूर्वी व पश्चिमी भाग के बूथ संख्या 149 व 150 को ऑल वुमेन बूथ बनाया गया था. वहीं बाढ़ के बूथ संख्या 156 व 157 को भी ऑल वुमेन बूथ बनाया गया था. वहीं चुनाव के दौरान कई बूथों को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया था.
इस दौरान मोकामा के बूथ संख्या 149 व 150 पर बच्चों के खेलने के लिए झूला भी लगाये गये थे. इसमें अगर कोई महिला वोट डालने आती है और उसके साथ कोई छोटा बच्चा आता है तो बच्चों के खेलने की व्यवस्था की गयी थी. वहीं आदर्श मतदान केंद्रों पर पहले वोटरों व कई दिव्यांग वोटरों को प्रशासन की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें